Monday, June 23, 2025
Homeदेश-समाजघर से निकली 7 और 12 साल की महादलित बच्ची, अगली सुबह एक मरी...

घर से निकली 7 और 12 साल की महादलित बच्ची, अगली सुबह एक मरी मिली-दूसरी थी खून से लथपथ: रेप की घटना के बाद बिहार में भड़के लोग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चियों के लापता होने का केस दर्ज नहीं किया। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। पीड़ित परिवारों को 20 लाख का मुआवजा देने की माँग की गई है।

बिहार में दो महादलित बच्चियों से रेप के मामले में अब तक अपराधी पकड़ से बाहर हैं। इस मामले में एक बच्ची की मौत हो गई थी, वहीं दूसरी की हालत नाजुक है। घटना पटना से सटे फुलवारीशरीफ के हिंदुनी बधार इलाके की है। बच्चियाँ जलावन के लिए लकड़ी लेने गई थी तभी दरिंदों ने इनको अगवा कर गैंगरेप को अंजाम दिया।

इस दरिंदगी से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 12 साल की दूसरी बच्ची पटना के एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बुधवार (10 जनवरी 2024) को लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

स्थानीय लोगों ने छह घंटे से अधिक वक्त तक राष्ट्रीय राजमार्ग के पटना-आरा हिस्से में जाम रखा। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिहाग ने कहा, “घटना की सटीक जानकारी के लिए हम दूसरी लड़की के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से सुबूत जुटाए हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्कावॉड की मदद ली जा रही है।”

पुलिस ने मृतक बच्ची की माँ के बयान पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 376 एबी (12 साल से कम उम्र की महिला संग बलात्कार के लिए सजा),120 बी (साजिश), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।

पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, महादलित परिवारों की दो लड़कियाँ सोमवार (8 जनवरी 2024) को जलावन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटीं। 9 जनवरी की सुबह फुलवारी शरीफ में हिंदुनी गांव के आधे बने मकान के बाउंड्री वॉल के पीछे खेत में 7 साल की बच्ची की लाश मिली। वहीं 12 साल की दूसरी बच्ची खून से लहूलुहान बेहोश थी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चियों के लापता होने का केस दर्ज नहीं किया। आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर पीड़ित महादलित परिवार संग सैकड़ों लोगों ने फुलवारी शरीफ गोलंबर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लाेगाें ने दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर फाँसी की सजा और पीड़ित परिवार काे 20 लाख का मुआवजा देने की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।

IIT गाँधीनगर में ‘वामपंथी प्रोफेसर’ का प्रोपेगेंडा जारी, RTI के भी नहीं दिए जा रहे सही जवाब: टैक्स पेयर्स के पैसों पर ‘पलने’ वालों...

IIT गाँधीनगर टैक्सपेयर्स के पैसे से चलता है। यहाँ के प्रोफेसर ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा?
- विज्ञापन -