Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजबिहार के सीतामढ़ी में 20 साल के युवक का चेहरा-सीना-पेट सब गोद दिया, कूड़े...

बिहार के सीतामढ़ी में 20 साल के युवक का चेहरा-सीना-पेट सब गोद दिया, कूड़े में मिली लाश: दैनिक भास्कर का दावा- 100 से ज्यादा बार चाकू से वार

चिंटू का चेहरा, छाती, पेट सब कुछ चाकू से गोदा हुआ था। लाश का सिर वाला हिस्सा जमीन में गड़ा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा बार चाकू से वार कर इस हत्या को अंजाम दिया गया है।

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक की लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान 20 साल के चिंटू कुमार के तौर पर हुई है। वह 14 मार्च 2023 से लापता था। बुधवार 15 मार्च को उसका शव झाड़ियों के पास कूड़े में मिला।

चिंटू का चेहरा, छाती, पेट सब कुछ चाकू से गोदा हुआ था। लाश का सिर वाला हिस्सा जमीन में गड़ा हुआ था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 100 से ज्यादा बार चाकू से वार कर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना सीतामढ़ी के पुनौरा धाम थाना क्षेत्र की है। लाश मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने जाम हटवा दिया था। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक के भाई पिंटू ने बताया कि चिंटू पुराने बर्तन आदि खरीद-बेचकर परिवार चलाता था। लगभग 1 माह पहले उसकी शादी हुई थी। होली के दिन मोहल्ले के ही रमा महतो से उसका झगड़ा होने के बात कही जा रही। हालाँकि मृतक के घर वाले चिंटू की किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार कर रहे हैं। मंगलवार को मोहल्ले के कुछ लड़के चिंटू को बारात के नाम पर साथ ले गए। जब चिंटू लौट कर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। आख़िरकार उसका शव पिनौरा धाम में क्षत-विक्षत हालत में मिला।

सफाई करने वाले एक व्यक्ति ने सबसे पहले शव खाने की जूठी पत्तलों के नीचे दबा देखा। उसके सिर को जमीन में दबा दिया गया था। मृतक की माँ ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले रमा महतो और उसके भाई पर हत्या का शक जताया है। मृतक के परिजनों का दावा है कि हत्या के बाद रमा महतो के परिवार के सभी सदस्य कहीं भाग गए हैं। मृतक के परिवार वालों ने आरोपितों को फाँसी देने की माँग की। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सीतामढ़ी के अम्बेडकर चौक को जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाए और वाहनों का आवागमन बंद कर दिया।

द सीतामढ़ी नाम के फेसबुक पेज पर इस विरोध-प्रदर्शन का वीडियो शेयर हुआ है। भीड़ में मौजूद एक महिला ने सीतामढ़ी को असुरक्षित बताते हुए कभी किसी को चाकू लगने तो कभी किसी का सामान छिन जाने की बात कही। पीड़ितों ने प्रशासन पर भी कार्रवाई में हीलाहवाली का आरोप लगाया। मृतक चिंटू की रिश्तेदार एक महिला ने सीतामढ़ी प्रशासन को कमजोर बताते हुए पब्लिक से पैसा खाने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि लगातार घटनाएँ हो रहीं हैं और हत्यारे खुले घूम रहे हैं। इस विरोध में पुलिस प्रशासन हाय-हाय के साथ जिला प्रशासन मुर्दाबाद नारे भी लगे।

प्रभात खबर ने हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण के हवाले से बताया है कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने बताया है कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। किसी भी हाल में अपराधी बच नहीं सकेंगे। ऑपइंडिया ने आधिकारिक जानकारी के लिए सीतामढ़ी पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज पुनौरा थाने का नंबर मिलाया तो उस पर कॉल करने की सुविधा नहीं थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

10 साल में हिंदू बढ़े 12%, मुस्लिम बढ़ गए 25%… ऐसे ही नहीं अवैध मस्जिद-मदरसों से उबला हिमाचल प्रदेश, लव-लैंड जिहाद से भी हो...

हिमाचल प्रदेश में अवैध संजौली मस्जिद पर विवाद हो रहा है। राज्य में मुस्लिम आबादी भी 2001 से 2011 के बीच 25% से बढ़ी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -