Sunday, April 2, 2023
Homeदेश-समाज₹20,000 में लोगों को बुड्ढा बनाकर विदेश भेजने वाला बिल्लू बार्बर गिरफ्तार

₹20,000 में लोगों को बुड्ढा बनाकर विदेश भेजने वाला बिल्लू बार्बर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक शमशेर ने 10-12 लोगों का गेटअप बदलने की बात कबूली है। इस गोरखधंधे में शामिल ट्रेवल एजेंट्स की भी तलाश की जा रही है। साथ ही उन लोगों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है जो इस तरीके से विदेश जा चुके हैं।

बीते दिनों दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जयेश पटेल नाम का एक युवक पकड़ा गया। 32 साल का जयेश 81 साल के बुजुर्ग के गेटअप में था। वह बुजुर्ग का वेश बनाकर देश से अमेरिका भागने की फिराक में था। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ बिल्लू बार्बर को पकड़ा है।

शमशेर ने ही जयेश का हुलिया बदला था। डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार शमशेर रोहिणी में सैलून चलाता है। उसने एक एजेंट के कहने पर जयेश का लुक बदला था। जयेश के दाढ़ी और सिर के बाल बढ़वाए और उनमें सफेद रंग कर पगड़ी पहना दी। जीरो पावर का मोटे फ्रेम का चश्मा पहने जयेश को सफेद कपड़ों में ​व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट जाने को कहा था, जहॉं से वह पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक शमशेर ने 10-12 लोगों का गेटअप बदलने की बात कबूली है। इसके बदले में वह हर व्यक्ति से 20 हजार रुपए लेता था। उसे कोर्ट के सामने पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस गोरखधंधे में शामिल ट्रेवल एजेंट्स की भी तलाश की जा रही है। साथ ही उन लोगों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है जो इस तरीके से विदेश जा चुके हैं।

गौरतलब है कि जयेश ने बुज़ुर्ग के गेटअप में ही अपना पासपोर्ट बनवा रखा था। उसी पासपोर्ट से अमेरिका जाने की फिराक में था लेकिन 10 सितंबर को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। बोलने के लहजे और त्वचा देखकर सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ अधिकारियों को उस पर शक हुआ था।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के वक्त छतों से पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी घायल: रिपोर्ट का दावा- बाइक भी फूँकी गई

साहिबगंज घटना के दौरान जुलूस में शामिल लोगों के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एक पुलिस की गाड़ी में भी आग लगाई गई है।

ढोल-नगाड़े बजे, समोसे-लड्डू बँटे: 11 महीने बाद जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गाँधी को ‘क्रांति’ बताया

1988 के रोडरेज मामले में साल भर की सजा काट कर जेल से बाहर निकले नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
252,146FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe