उत्तर प्रदेश के बागपत के विनयपुर गाँव स्थित मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेता और मौलवी से मुचलका (बॉन्ड) भरवाया। खेकड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार (नवंबर 6, 2020) को जानकारी दी कि 5-5 लाख रुपए का मुचलका बनाया गया और उस पर भाजपा नेता मनुपाल बंसल और मौलवी अली हसन से हस्ताक्षर करवाए गए। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर कहीं भी किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। हाल ही में खबर आई थी कि मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ करने की अनुमति देने वाले मौलवी को मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर के मस्जिद से निकाल दिया है। पुलिस ने इस घटना को असत्य बताते हुए कहा कि मौलाना अली हसन को निकाले जाने की खबर सही नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मौलवी को कुछ दिनों के लिए घर भेजा गया है और वो कुछ ही दिनों में वापस आ जाएँगे। वहीं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल ने दावा किया है कि भाजपा या उनकी संस्था का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है और ये उनका व्यक्तिगत निर्णय था। उन्होंने मौलवी को निकाले जाने की बात पर कहा कि ये गलत है क्योंकि उन्होंने तो भाईचारे का सन्देश दिया था।
उप्र के बागपत जिले में मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले भाजपा नेता मनुपाल बंसल, मस्जिद के मौलाना अली हसन पर मुकदमा दर्ज। इन पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। #Baghpat #Up https://t.co/QIecqRLKR9
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) November 7, 2020
दरअसल बागपत में खेकड़ा क्षेत्र के विनयपुर गाँव में भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल मंगलवार (नंवबर 3, 2020) को मस्जिद में पहुँचे थे। उनका कहना था कि मौलाना अली हसन से इजाजत लेने के बाद उन्होंने भाईचारे के लिए पवित्र स्थान मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा के पाठ को फेसबुक पर लाइव किया गया और गायत्री मंत्र का पाठ भी किया गया था।
इससे पहले एक अलग घटना में उत्तर प्रदेश में मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद गोवर्धन इलाके की ईदगाह में चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। ईदगाह मस्जिद में मंगलवार (नवंबर 3, 2020) सुबह किए गए इस हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और तत्काल चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया था। युवकों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया था।