Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग पहलवान के यौन शोषण में बृजभूषण सिंह को क्लीनचिट, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट...

नाबालिग पहलवान के यौन शोषण में बृजभूषण सिंह को क्लीनचिट, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट

उधर, भाजपा के MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर कहा कि WFI के चुनाव से बृजभूषण शरण सिंह के परिवार और सहयोगियों को रोकना क्षत्रिय समाज के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि और अनुराग ठाकुर को ऐसी सहमति देने से आपको बचना चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र के मूल भावना के खिलाफ है।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। दिल्ली कोर्ट ने उन्हें नाबालिग के आरोपों के मामले में क्लीन चिट दे दी है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ 1,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दरअसल, बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर 2 एफआईआर दर्ज की गई थी।

एक FIR में 6 महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप हैं, जबकि दूसरी FIR में नाबालिग द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था हालाँकि, नाबालिग लड़की ने बाद में यौन शोषण के आरोपों से इनकार कर दिया था और उसके पिता कहा था कि टूर्नामेंट में हारने के कारण उसने गलत आरोप लगाए थे।

दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों में गुरुवार (15 जून 2023) को दो अलग-अलग कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। एक चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है, जिसमें 6 बालिग महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज है। वहीं, दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई, जिसमें नाबालिग की शिकायत है।

नाबालिग के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल है। इसकी अगली सुनवाई 4 जुलाई 2023 को है। कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है, जब पुष्टि वाले कोई साक्ष्य नहीं मिलते हैं।

उधर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा के विधान पार्षद देवेंद्र प्रताप सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि WFI Election में बृजभूषण शरण सिंह के परिवार और सहयोगियों को चुनाव लड़ने से रोकना आत्मघाती कदम होगा। इसके अलावा यह लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ भी होगी।

देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह फैसला क्षत्रिय समाज के लिए अपमानजनक है और इस फैसले से समाज का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा अपमानित महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि और अनुराग ठाकुर को ऐसी सहमति देने से आपको बचना चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी के लिये खुला अवसर उपलब्ध होना चाहिए।

भाजपा MLC ने कहा कि पहलवानों का धरना राजनीति से प्रेरित और पीएम मोदी के विरोधियों का खेल संघ पर कब्जे के प्रयास की रणनीति है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आधारहीन, कपोलकल्पित और झूठे आरोप लगाए गए हैं। धरना देने वाले पहलवान मोदी विरोधियों द्वारा टूलकिट की तरह इस्तेमाल होते रहे हैं।

बता दें कि धरना देने वाले विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे लोगों ने खेल मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान WFI के चुनाव से बृजभूषण सिंह के परिवार और सहयोगियों को अलग रखने की माँग की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -