मुंबई के मुंब्रा पुलिस थाने के बाद अब हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार (31 मई 2022) को भाजपा की नुपूर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ये FIR भी पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर है। उनके अलावा एक केस एआईएमआईएम के नेता पर भी हुई है जिसने उनकी हत्या पर 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।
After Mumbai Police, Hyderabad Police Registers FIR Against BJP Spokesperson Nupur Sharma Over Comments On Prophet https://t.co/vBXBYaCGdX
— Live Law (@LiveLawIndia) May 31, 2022
साइबर क्राइम पुलिस ने नुपूर के विरुद्ध FIR आईपीसी की धारा 153 (ए), 504, 505(2) और 506 के तहत सब इंस्पेक्टर पी रविंदर द्वारा दर्ज करवाई गई है। शिकायत में कहा गया कि नुपूर शर्मा की टिप्पणी से मु्स्लिम समुदाय आहत है। इसके अलावा शिकायत में आरोप है कि नुपूर की टिप्पणी दो समुदायों में नफरत फैलाने के इरादे से दी गई। शिकायत में नुपूर के विरुद्ध व न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की माँग है।
नुपूर शर्मा की हत्या के लिए AIMIM (इंकलाब) के नेता पर केस दर्ज
नुपूर के अलावा हैदराबाद पुलिस द्वारा एआईएमआईएम (इंकलाब) के पार्टी अध्यक्ष अब्बासी के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है। अब्बासी पर नुपूर शर्मा को धमकाने का आरोप है। ये केस हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस थाने के पुलिस कॉन्सटेबल की शिकायत पर दर्ज हुई है। अब्बासी ने नुपूर शर्मा की हत्या करने वाले को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। वायरल वीडियो वो कहता सुना गया था,
“जैसा कि आप जानते हैं, पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने की सजा इस्लाम में मौत है। जो कोई भी ईशनिंदा करता है, हम उसे मारने के लिए ₹1 करोड़ का इनाम घोषित करते हैं। हमने पहले वसीम रिजवी के लिए भी इसी तरह की घोषणा की थी…मैं नूपुर शर्मा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा करता हूँ। नूपुर शर्मा, मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूँ कि तुम्हारी सीता माता की उम्र क्या थी, जब उन्होंने भगवान राम से शादी की थी? 6 साल की थी। राजा दशरथ की कितनी पत्नियाँ थीं? 100 से ज्यादा। अगर हम तुम्हारे धर्म को उजागर करना शुरू कर दें, तो तुम सड़क पर आ जाओगे। तुम कुछ और नहीं बल्कि एक सफेदपोश वेश्या हो।”
नुपूर शर्मा के विरुद्ध मुंबई में दर्ज दो केस
इससे पहले नुपूर शर्मा के खिलाफ मुंबई के मुंब्रा पुलिस थाने में एक मदरसा टीचर मोहम्मद गुफरान ने दूसरी एफआईआर करवाई थी और पहली एफआईआर कई तरह की हिंसा में शामिल रजा अकादमी द्वारा कराई गई थी। मुंब्रा पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा था, “भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ ठाणे के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर शत्रुता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
क्या है नुपूर शर्मा से जुड़ा विवाद
ज्ञानवापी शिवलिंग मामले में 26 मई 2022 की शाम को टाइम्स नाउ पर एक बहस के बाद AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने नुपूर शर्मा पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक ऑनलाइन कैंपने चलाया था। इसके बाद कट्टरपंथी नुपूर को और उनके परिवार को जान से मारने और रेप की धमकियाँ देने लगे, जबकि हकीकत में डिबेट शो के दौरान नुपूर ने ज्ञानवापी के शिवलिंग पर बन रहे मजाक को आधार बनाकर पूछा था कि क्या जैसे उनके भगवान का मजाक उड़ रहा है वो भी दूसरे मजहब पर इस तरह बात रख सकती हैं?