Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाज'गमछे से पहचानिए कौन हैं': भगवा देख कर अखिलेश यादव का प्रोपेगंडा, यूपी पुलिस...

‘गमछे से पहचानिए कौन हैं’: भगवा देख कर अखिलेश यादव का प्रोपेगंडा, यूपी पुलिस ने चेन स्नेचर्स को दबोचा तो खुली पोल

बताया जा रहा है कि कोतवाली इलाके के बावन रोड पर दिल्ली में हुई एक घटना के मद्देनजर पुलिस रोड पर चेकिंग और तलाशी अभियान चला रही थी।

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले की पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लखीमपुर और हरदोई में लूटी गई दो चेन, एक बाइक, दो असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बदमाश ने 15 अप्रैल को भगवा गमछा डालकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

बताया जा रहा है कि कोतवाली इलाके के बावन रोड पर दिल्ली में हुई एक घटना के मद्देनजर पुलिस रोड पर चेकिंग और तलाशी अभियान चला रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले, जिसके बाद मछरेहटा गाँव के पास पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए

पकड़े गए बदमाशों में से एक का नाम आदित्य वर्मा है, जो कानपुर के जूही थाने का रहना वाला है। वहीं दूसरे का नाम दीपक कश्यप है, जो कानपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आदित्य वर्मा ने ही भगवा गमछे से अपने मुँह को ढका हुआ था और अपने साथी के ​साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को लखीमपुर में चेन स्नेचिंग की वारदात की थी। इसके अलावा 13 अप्रैल को हरदोई में भी उसने एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने उससे लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश कानपुर के कुख्यात अपराधी हैं। इन पर कानपुर सहित कई जिलों में लूट और चेन स्नेचिंग के कई मामले दर्ज हैं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर भगवा गमछा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर चेन स्नेचिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही लिखा था, “गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन हैं।” वीडियो में एक लड़की और एक महिला सड़क किनारे चल रही हैं। तभी बाइक सवार दो बदमाश आते हैं और लड़की के गले से चेन छीनकर फरार हो जाते हैं।

इनमें से बाइक के पीछे बैठे आरोपित ने अपने मुँह को भगवा गमछे से लपेटा हुआ था। इस घटना के 48 घंटे के अंदर ही हरदोई पुलिस ने दोनों बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -