Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजझाड़-फूँक के नाम पर बीमार बच्ची से निर्ममता, अगरबत्ती से जला दिए शरीर के...

झाड़-फूँक के नाम पर बीमार बच्ची से निर्ममता, अगरबत्ती से जला दिए शरीर के अंग: नाबालिग का शोषण करने वाला मौलाना वाहिद गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि वाहिद ने लड़की को पीटा, उसके चेहरे, होंठ, हाथ को जलती हुई अगरबत्ती से जलाया। जब लड़की की हालात घरवालों को सुधरने की जगह और बिगड़ती दिखी तो उसे चतरा में सदर अस्पताल ले गए।

झारखंड के चतरा जिले में एक 14 साल की लड़की के भीतर से शैतानी आत्मा निकालने के बहाने एक आलिम की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि आलिम ने लड़की के भीतर से प्रेत आत्मा बाहर करने की बात कहकर उसे तमाम तरह से प्रताड़ित किया, उसे अगरबत्ती से जलाया और चार दिन में उसकी हालात ऐसी कर दी कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची होली खेलने के बाद बीमार पड़ गई थी। ऐसे में मौलाना मोहम्मद वाहिद ने बच्ची के परिवारजनों को कहा कि वो अपनी झाड़-फूँक से उसे ठीक कर देगा। वाहिद ने चार दिन लड़की को अपने घर पर रखा। वहाँ उसे सताया। उसका मानसिक-शारीरिक शोषण किया। जिसके चलते लड़की अपना मानसिक संतुलन खो बैठी।

पुलिस का कहना है कि वाहिद ने लड़की को पीटा, उसके चेहरे, होंठ, हाथ को जलती हुई अगरबत्ती से जलाया। जब लड़की की हालात घरवालों को सुधरने की जगह और बिगड़ती दिखी तो उसे चतरा में सदर अस्पताल ले गए। वहाँ उसे राँची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाद में माता-पिता की शिकायत पर वाहिद को पुलिस ने पकड़ लिया है। चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि घटना लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में कोलकोले पंचायत के संभे ग्राम की है। घटना के संबंध में 35 साल के आरोपित मौलाना मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आलिम के कहने पर निकाली बच्ची की आँख

बता दें कि झाड़-फूँक के नाम पर लोगों को ठगने वाले आलिमों से जुड़ी तमाम खबरें आती ही रहती हैं। पिछले साल बिहार के मुंगेर में 5 अगस्त को 8 साल की बच्ची की निर्मम हत्या की घटना सामने आई थी। उस समय भी युवक ने पत्नी के गर्भस्थ शिशु को बचाने के लिए काला जादू करने वाले आलिम परवेज के कहने पर एक बच्ची की आँख के खून से ताबीज बनाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -