Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजतमिलनाडु के कन्याकुमारी में तोड़ा गया छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का सिर, केस दर्ज:...

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में तोड़ा गया छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का सिर, केस दर्ज: भड़के लोग प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

कन्याकुमारी के एसपी ने कहा, "हमें नहीं पता कि इसमें तोड़फोड़ की गई है या नहीं। मूर्ति को थोड़ा नुकसान हुआ है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए एक टीम बनाई है कि क्या बदमाश हैं या वास्तव में क्या हुआ।"

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है। सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह शिवाजी महाराज की मूर्ति सिर से तोड़ी गई।

इस संबंध में कन्याकुमारी के पुलिस अधीक्षक हरि कृष्ण प्रसाद ने कहा, “हमें नहीं पता कि इसमें तोड़फोड़ की गई है या नहीं। मूर्ति को थोड़ा नुकसान हुआ है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए एक टीम बनाई है कि क्या इसमें बदमाश शामिल हैं या वास्तव में कुछ और हुआ। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है। हम आगे की जाँच कर रहे हैं।”

घटना के बाद इलाके में आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कन्नियाकुमारी जिले के कुल्लितुरई के पास वट्टाविलई में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और मूर्ति तोड़ने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की माँग की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के नारे भी प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए। वीडियो में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात हुए भी देखा जा सकता है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को कपड़े से ढंक दिया है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि मूर्ति निजी स्थान पर है। वह लोगों से बात करके इलाके में कैमरे और रौशनी का प्रबंध करने को कह रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -