कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर ने व्यापक स्तर पर अमानवीयता को जन्म दे दिया है। यही वजह है कि पहले महाराष्ट्र जैसे राज्य में संक्रमितों के शव को कूड़े के बैग में लपेटे देखा गया और अब ऐसी ही दिल दहलाने वाली तस्वीर छत्तीसगढ़ से आई है। ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है संक्रमित मरीजों का शव कूड़े वाली गाड़ी में रख कर दाह संस्कार के लिए श्मशान लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना राजनंदगाँव की है। वीडियो में देख सकते हैं कि चार कर्मचारी पीपीई किट पहने हुए हैं और कोरोना से संक्रमित मरीज के शव को कूड़े की गाड़ी में से निकाल कर श्मशान घाट पर उतार रहे हैं।
घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जब इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शव वाहन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की होती है।
वहीं राजनंदगाँव प्रेस क्लब के निदेशक अजय सोनी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और बेड की कमी से निपटने के लिए, राजनंदगाँव प्रेस क्लब को कोविड केंद्र में तब्दील किया गया है। यहाँ असिम्प्टोमेटिक मरीजों का मुफ्त इलाज चल रहा है। मरीजों के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है। उनकी देखभाल के लिए प्रेस क्लब में स्वास्थ्यकर्मी भी हर समय उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि कोरोना कहर की तेज रफ्तार के बीच छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में से एक है, जहाँ संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा आँकड़ों के मुताबिक इस समय वहाँ 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बुधवार को भी राज्य में 14 हजार केस दर्ज किए गए, जबकि 120 लोगों ने अपनी जान गँवाई। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 86 हजार पार कर गई है। मरने वाले भी 5000 से ज्यादा हैं।
राज्य में प्रशासन की लापरवाही और स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत उजागर करते हुए पिछले दिनों एक और वीडियो रायपुर के अस्पताल से वायरल हुई थी। वीडियो में देखा गया था कि राज्य की राजधानी में स्थित मुख्य सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की लाशें भरी पड़ी हैं।
रायपुर का अम्बेडकर हॉस्पिटल. भयानक वीडियो है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 12, 2021
Video: @Someshpatel00 pic.twitter.com/6wV13g7QRY
इसके अलावा आईसीयू और ऑक्सीजन उपकण बेड भी फुल हैं। नए कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बिल्कुल भी जगह नहीं बची है। पिछले सप्ताह अस्पताल की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें साफ तौर पर लाशों को इधर-उधर बिखरे हुए दिखाया गया था। रायपुर सरकारी अस्पताल की स्थिति इस वक्त बेहद खराब हो चुकी है।