राजस्थान के झालावाड़ स्थित झालरापाटन में कई दिनों से निजी क्लीनिक चला रहा इब्राहिम अब खुद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा संक्रमण फैलाने व लॉकडाउन के एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर दबोच लिया गया है।
Covid -19 has not religion , the doctor spreading it on purpose does . pic.twitter.com/5ajxDwmpvB
— Design Bandit (@arroworks) May 29, 2020
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना जयपुर स्थित झालावाड़ की है। अपना क्लिनिक चला रहे इब्राहिम (पुत्र शेख बोहरा) के खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह पिछले कुछ दिनों से लोगों का इलाज करता रहा। यही नहीं, वह संक्रमित होने के बाद भी कोरोना की जाँच कराने को तैयार नहीं था और जब वो अड़ा रहा तो पुलिस को आखिरकार उसे दबोचना पड़ा।
इसके बाद इब्राहिम पर कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने व कानून का उल्लंघन करने का केस भी दर्ज करवाया गया है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना से संक्रमित होने की बात छुपाते हुए समाज के लिए ख़तरा बने रहे और मेडिकल जाँच से भी इनकार किया। लेकिन लॉकडाउन के चतुर्थ चरण में भी इस तरह के मामले सामने आना आश्चर्यजनक है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के कुल 8067 मामले सामने आ चुके हैं। कल रात 8:30 बजे तक राजस्थान में 251 नए मामले रिपोर्ट किए गए।
वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, जबकि 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में तकरीबन 7,500 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत दर्ज की गई है। डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दुनिया का 9वाँ बड़ा देश बन गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका, रूस, ब्राजील, स्पेन, ब्रिटेन, तुर्की, इटली, फ्रांस और जर्मनी ही अब भारत से आगे हैं।