Wednesday, April 9, 2025
Homeदेश-समाजगुरुग्राम की सड़क पर दिखा 'फर्जी' का दृश्य: चलती गाड़ी से खुलेआम नोट उड़ा...

गुरुग्राम की सड़क पर दिखा ‘फर्जी’ का दृश्य: चलती गाड़ी से खुलेआम नोट उड़ा कर रील बनाने वाला YouTuber गिरफ्तार, वायरल हुआ वीडियो

जोरावर सिंह ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जहाँ उसके 3.42 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर उसके फॉलोवर्स की संख्या 3.51 लाख के पार है।

हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म ‘Amazon Prime’ पर ‘फर्जी’ नाम की वक वेब सीरीज आई थी, जिसमें कई उम्दा कलाकार थे। इसमें का एक दृश्य आपको याद होगा, जिसमें शाहिद कपूर और उनके दोस्त का किरदार अदा कर रहे भुवन अरोड़ा का पुलिस पीछा कर रही होती है। इस दौरान सड़क पर भगदड़ पैदा करने के लिए वो गाड़ी में से नकली नोटों के बंडल बाहर फेंकने लगते हैं। लोग उसे बटोरने के लिए भगदड़ मचाते हैं और ये दोनों बच जाते हैं।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ इस दृश्य को रिक्रिएट करने की कोशिश की गई, वो भी खुलेआम। गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में ‘फर्जी’ के डायलॉग्स डाल कर बीच सड़क पर ऐसे ही करेंसी नोट्स उड़ाए गए। पुलिस ने जाँच के बाद पाया है कि ये हरकत YouTuber जोरावर सिंह की है। उसकी पहचान होने के बाद मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वो अक्सर फिटनेस और ट्रेवल के वीलॉग्स बनाता रहता है।

जोरावर सिंह ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जहाँ उसके 3.42 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर उसके फॉलोवर्स की संख्या 3.51 लाख के पार है। इस वीडियो को भी लाखों लोग देख चुके थे। गुरुग्राम डीएलएफ गोल्फकोर्स के अंडरपास में उसने ये हरकत की थी। ये गिरफ़्तारी जमानती धाराओं में ही हुई है। बिना किसी अनुमति के ये रील शूट की गई थी, जो काफी खतरनाक था और दूसरों के लिए समस्या पैदा कर सकता था।

खतरनाक ड्राइविंग, दूसरों की जान को खतरे में डालना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। जोरावर सिंह दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। उड़ाए गए नोट असली हैं या नहीं, कहाँ से लाए गए – सैम्पल की जाँच के बाद इसका भी पता लगाया जाएगा। पुलिस ने बिना परमिशन ऐसी रील्स शूट न करने की सलाह दी है। वीडियो में एक जोरावर सिंह का एक साथी भी दिख रहा है। देख कर स्पष्ट है कि कैमरामैन पीछे दूसरी गाड़ी में रहा होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नरेंद्र यादव की डॉक्टरी की सारी डिग्री निकली फर्जी: जिस ‘मिशन हॉस्पिटल’ में करता था दिल का ऑपरेशन, उसकी पैरवी कर चुके हैं कपिल...

जिस मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर की सर्जरी से 7 लोगों की मौत हो गई, उसके संचालक पादरी के धर्मांतरण मामले की पैरवी कॉन्ग्रेस नेता ने की थी।

उसे अब घर के लड़कों से भी लगता है डर, क्योंकि 7 दिनों तक होता रहा रेप: पीड़ित पिता बोले- दानिश, साजिद, राज खान…...

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसे (बेटी को) कई बार नशा दिया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। हुक्का बार से लेकर अलग-अलग होटलों में उससे दरिंदगी की गई।
- विज्ञापन -