Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजराँची में बीच से टूट गया 13 करोड़ में बना नया पुल: प्रशासन चुप,...

राँची में बीच से टूट गया 13 करोड़ में बना नया पुल: प्रशासन चुप, इसी ठेकेदार का बनाया एक और पुल ढहा था

अवैध बालू खनन की वजह से झारखंड में ढहा ये तीसरा पुल है। चक्रवात Yaas की वजह से चली तेज हवाओं और उसके बाद हुई तेज बारिश के कारण कमजोर संरचना ढह गई।

झारखंड की राजधानी राँची में काँची नदी पर बना एक नवनिर्मित पुल ढह गया। 13 करोड़ की लागत से बना हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे ढह गया। यह पुल राँची के तमाड़, बुंडू और सोनाहातु को जोड़ता था। स्थानीय लोगों ने इसके लिए लगातार अवैध बालू खनन और प्रशासनिक ढिलाई का आरोप लगाया है।

इस पुल के दो अन्य पिलर भी कमजोर हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की तत्काल मरम्मत की जरूरत है, नहीं तो पूरा ढाँचा ढह सकता है। अवैध बालू खनन की वजह से झारखंड में ढहा ये तीसरा पुल है।

ये घटना राँची के तामार इलाके में हुई। चक्रवात Yaas की वजह से चली तेज हवाओं और उसके बाद हुई तेज बारिश के कारण कमजोर संरचना ढह गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 600 मीटर लँबे इस पुल के निर्माण में बहुत अनियमितताएँ बरती गईं और मजबूती का ध्यान रखे बिना ही दलदल में ही पुल के पिलरों को खड़ा कर दिया गया। कमजोर नींव होने की वजह से Yaas तूफान के सामने ये पुल टिक नहीं सका और बीच से टूट गया। पुल टूटने से दोनों ओर के ग्रामीण फँस कर रह गए हैं।

‘अवैध बालू खनन रोकने के लिए प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई’

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के आसपास नदीं से काफी ज्यादा अवैध बालू खनन होता है। बालू तस्कर नदी पुल के आसपास जेसीबी के जरिए बालू खनन करते हैं और यही पुल के टूटने की प्रमुख वजह है। गाँव वालों का आरोप है कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का ढंग से उद्घाटन तक नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल को राँची के उसी ठेकेदार रंजन सिंह ने बनाया है जिनका इस पुल से थोड़ी ही दूर काँची नदीं पर बनाया एक और पुल दो साल पहले टूट चुका है।

पुल टूटने की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुँचे विधायक विकास मुंडा ने भी माँग की है कि इससे पहले भी एक और बड़ा पुल गिरा था और दोनों की कंस्ट्रक्शन कंपनी एक ही है, इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है। 

झारखंड में भी साइक्लोन Yaas का कहर

पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद Yaas तूफान ने झारखंड में भी कहर ढाया है। चक्रवात यास की वजह से हो रही लगातार बारिश के कारण घर गिरने से राँची में दो लोगों की मौत हो गई।

झारखंड में कम से कम 5,000 लोगों को पूर्वी सिंघभूमि में खतरे के निशान से ऊपर बहने वाली नदियों के पास के निचले इलाकों से निकाला गया, साथ ही 15,000 अन्य लोगों को भी सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है।

चक्रवात Yaas और इसके कारण हुई मूसलाधार बारिश से राज्य के लगभग आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

जिस लाल चौक पर कॉन्ग्रेसी गृहमंत्री की ‘फटी’ थी, वहाँ आम भारतीय लहरा रहे तिरंगा: PM मोदी का करिए धन्यवाद, सुशील शिंदे के कबूलनामे...

UPA की सरकार में गृह मंत्री रहे सुशील शिंदे ने अनुच्छेद 370 से पहले के कश्मीर की स्थिति बताते हुए कहा कि उन्हें लाल चौक पर डर लगता था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -