दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दिन दंगाइयों द्वारा जो हिंसा भड़काई गई, उसके बाद अब दिल्ली के नगर निगम ने इलाके से अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है। ये कार्रवाई 20-21 अप्रैल को इलाके में होने जा रही है। इससे पहले इलाके में सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं। वहीं अतिक्रमण करने वाले अपना सामान समेटने लगे हैं। जहाँ कचरा इकट्ठा होता था, वो इलाका भी साफ हो रहा है।
मालूम हो कि बीते दिनों जो हिंसा इलाके में हुई उसे देखते हुए एमसीडी ने नॉर्थ वेस्ट डीसीपी को पत्र लिखकर इलाके में 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की माँग की थी, ताकि कार्रवाई के दौरान स्थिति संभाली जा सके।
NDMC सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, “आपसे 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है।”
Delhi | Encroachment drive will be done on illegal construction in the Jahangirpuri area on April 20th and 21st. MCD has asked for 400 personnel from Delhi Police to handle law and order during this period. pic.twitter.com/LcZbeJDcvI
— ANI (@ANI) April 19, 2022
उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने इस बाबत बताया, “जहाँगीरपुरी की सरकारी जमीन से अतिक्रण और अवैध निर्माण को उत्तरी एमसीडी द्वारा आज 20 अप्रैल को हटाया जाएगा। इलाके में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए और हाल की हिंसा के मद्देनजर हमने पुलिस बल तैनाती की माँग की है।”
Our Delhi BJP chief Adesh Gupta wrote to north MCD that illegal encroachments on govt property by anti-social elements (accused) of 'Shobha Yatra' incident in Jahangirpuri be vacated and action be taken against them: Raja Iqbal Singh, Mayor, North Delhi pic.twitter.com/PIXtg4gNkG
— ANI (@ANI) April 19, 2022
राजा इकबाल सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए जानकारी दी, “हमारे दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने नॉर्थ एमसीडी को पत्र लिखा था कि जहाँगीरपुरी में ‘शोभा यात्रा’ की घटना के असामाजिक तत्वों (आरोपितों) द्वारा जो सरकारी संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण है, खाली किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”
Encroachment drive will be done on illegal construction in the Jahangirpuri area on April 20th and 21st. MCD has asked for 400 personnel from Delhi Police to handle law and order during this period.
— ANI (@ANI) April 20, 2022
Morning visuals from the Jahangirpuri area pic.twitter.com/IgB7pfHQbX
बता दें कि जहाँगीरपुरी में अतिक्रण हटाए जाने की घोषणा होने के बाद अतिक्रमण वाले इलाके में साफ-सफाई का काम देखने को मिला। जहाँ कचरा इकट्ठा होता था वहाँ से लोग कचरा हटाते दिखे। वहीं दूसरी ओर ये अभियान शुरू होने से पहले कई सुरक्षाकर्मी जहाँगीरपुरी पहुँच चुके हैं। एक वीडियो सामने आई है जिसमें सुरक्षाकर्मी इलाके में आते दिख रहे हैं।
#WATCH | Delhi Police take stock of the situation in Jahangirpuri which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/rHlxA62wZ6
— ANI (@ANI) April 20, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जो हिंसा हुई उसके बाद से स्थानीय लगातार दावा कर रहे थे कि जिस इलाके में ये सब हुआ वहाँ बांग्लादेशी मुस्लिम गुंडई करते हैं। अधिकांश लोगों ने अपने बयान में बांग्लादेशी शब्द का प्रयोग किया और बताया कि कैसे यहाँ पर अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है। कुछ लोगों ने तो शिकायत ये भी की थी कि वो हिंदुस्तानी होकर हिंदुस्तान में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। उनका और उनकी बहन-बेटियों का जीना मुश्किल कर दिया गया है।