दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के कारोबार से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आलम अंसारी को गिरफ्तार कर 5.50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पाकिस्तान में छपे नोट नेपाल के रास्ते देश में लाए गए थे।
अंसारी नेपाली नागरिक है। एनसीआर, बिहार और देश के अन्य हिस्सों में नकली नोट खपाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आलम ने स्पेशल सेल को बताया है कि उसे नकली नोटों की खेप नेपाल में अब्दुल रहमान, सज्जाद और शेर मोहम्मद ने दी थी। उन्होंने कहा था कि नोट पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने भेजी है।
Delhi Police: Special Cell busted an international syndicate of fake currency and arrested Alam Ansari, a Nepali national, today. Fake Indian Currency Notes (FICN) with face value of Rs 5.50 lakhs in Rs 2,000 denomination notes were recovered from his possession. pic.twitter.com/m5As53ana2
— ANI (@ANI) August 26, 2019
बिहार के रक्सौल में एक सिंडिकेट इसी काम में लगा था। आलम 5 साल से इस धंधे में लगा है। 2016 में नोटबंदी के बाद जाली नोटों के कारोबार पर रोक लगी थी। लेकिन, बीते एक साल में फिर से इस धंधे में तेजी दिख रही है।
गौरतलब है कि, सरहद पार पाकिस्तान और बांग्लादेश से नकली नोट आने के मामले में पुलिस ने इससे पहले चार आरोपितों मोहम्मद जसीम अंसारी, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद सोहेल आलम और समरेज आलम को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 2-2 हजार रुपए के कुल 84 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए थे। पूछताछ में सामने आया था कि चारों युवक 2000 रुपए का नोट देकर दुकानदारों से कम कीमत का सामान लेते थे और बदले में असली रकम जमा कर रहे थे।