Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजमसाले के बदले आपकी रसोई में सप्लाई हो रहा था लकड़ी का बुरादा, दिल्ली...

मसाले के बदले आपकी रसोई में सप्लाई हो रहा था लकड़ी का बुरादा, दिल्ली की फैक्ट्री में सड़े अनाज से लेकर केमिकल तक का भंडार मिला: क्राइम ब्रांच ने 3 को दबोचा

पुलिस को कई किलोग्राम सड़े हुए चावल, नारियल और बाजरा के अलावा खराब धनिया और हल्दी बरामद हुए। इसी के साथ दोनों फैक्ट्रियों से सड़े जामुन, यूकेलिप्टस के पत्ते, साइट्रिक एसिड, लकड़ी का बुरादा, पशुओं का चोकर, मिर्च के डंठल, खराब लाल मिर्च, केमिकल वाले कलर आदि भी बरामद हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है। करावल नगर में क्राइम ब्रान्च ने नकली मसाला बनाने वाली 2 फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इन फैक्ट्रियों में सड़े चावल और नारियल के साथ लकड़ी के बुरादे से मिलावटी मसाले बनाए जा रहे थे। इन फैक्ट्रियों को सरफ़राज़, खुर्शीद और बंटी संचालित कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल से लगभग 15 टन नकली मसाले और कच्चा माल जब्त किया है। जाँच के लिए सैंपल को खाद्य सुरक्षा विभाग को जाँच के लिए भेजा है। इस कार्रवाई की पुष्टि पुलिस ने रविवार (5 मई 2024) को की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ फैक्ट्रियाँ राजधानी में अवैध तौर पर कई ब्रांड के मसाले बना रही हैं।

नॉर्थ ईस्ट इलाके की फैक्ट्रियों में बने मसालों को दिल्ली और NCR क्षेत्र में बेचे जाने की भी शिकायत मिली थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेकर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल की तो करावल नगर में 2 फैक्ट्रियाँ चिन्हित हुईं। क्राइम ब्रांच ने इन दोनों ठिकानों पर छापेमारी की। पहली फैक्ट्री में 42 साल के खुर्शीद मलिक और 46 वर्षीय बंटी उर्फ दिलीप मिलावटी मसाले बनाते हुए मिल गए।

दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इस फैक्ट्री की तलाशी ली गई तो यहाँ से लकड़ी के बुरादे, सड़ा हुआ जामुन, सड़े चावल, सड़ा हुआ बाजरा, नारियल, पेड़ों की छाल और कई केमिकल मिले। इन्हीं चीजों से मसाले बनाए जा रहे थे। इन मसालों को पैकेज के लिए ले जाने के लिए 50-50 किलो की बोरियों में भरा जा रहा था।

पुलिस ने इन आरोपितों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इन मसालों को वो न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, बल्कि देश के कई अलग-अलग हिस्सों में बेच रहे थे। पुलिस ने फ़ूड एन्ड सेफ्टी डिपार्टमेंट को अपनी कार्रवाई के बारे में सूचित किया। विभाग ने आकर बरामद हुए सामानों के सैम्पल जमा किए और जाँच के लिए ले गए।

आरोपित बंटी और खुर्शीद ने पुलिस को दूसरी फैक्ट्री के बारे में भी बताया। यहाँ से भी पुलिस को कई किलोग्राम बेहद खराब धनिया और हल्दी बरामद हुए। इसी के साथ दोनों फैक्ट्रियों से सड़े जामुन, यूकेलिप्टस के पत्ते, साइट्रिक एसिड, लकड़ी का बुरादा, पशुओं का चोकर, मिर्च के डंठल, खराब लाल मिर्च, केमिकल वाले कलर आदि भी बरामद हुए हैं।

इन सभी के सैम्पल जाँच हेतु भेजे गए हैं। वहीं बंटी और खुर्शीद ने पूछताछ में अपने 32 साल के एक अन्य साथी सरफराज का नाम भी बताया है। पुलिस ने दबिश देकर सरफराज को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग नकली मसालों को दुकानदारों को सप्लाई करते थे। यहाँ से दुकानदार इस नकली मसालों को ग्राहकों तक पूरे दाम लेकर बेचते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -