Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजसुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ एक और चार्जशीट, करोड़ों की ठगी का है मामला: ED...

सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ एक और चार्जशीट, करोड़ों की ठगी का है मामला: ED ने बताया – जाँच को भटका रहा है महाठग, अधिकारियों को कर रहा गुमराह

ईडी की तरफ से कहा गया है कि पूछताछ में सुकेश की तरफ से सबूतों के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। सुकेश जाँच को भटका रहे हैं और ऑफिसर्स को गुमराह भी कर रहे हैं।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में चार्जशीट दाखिल की। यह मामला मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। जापना सिंह ने सुकेश पर धोखे से 3.5 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया है।

ईडी द्वारा चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में जज देवेंद्र सिंह जांगला के समक्ष दायर की गई है। मामला सुनवाई के लिए 18 अप्रैल, 2023 को सूचीबद्ध किया गया है। शिकायतकर्ता जापना सिंह के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने उनके पति मलविंदर सिंह को जेल से छुड़ाने के बदले पैसे वसूले थे।

ईडी ने चार्जशीट में सुकेश की रिमांड माँगी है। चार्जशीट में कहा गया है कि उनके पास सुकेश के खिलाफ भौतिक सबूत (Material Evidence) और दूसरे कारण हैं जिससे यह साबित हो सकता है कि आरोपित मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध का दोषी है। सुकेश पर काली कमाई को सफेद करने के आरोप हैं।

ईडी की तरफ से कहा गया है कि पूछताछ में सुकेश की तरफ से सबूतों के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। सुकेश जाँच को भटका रहा है और ऑफिसर्स को गुमराह भी कर रहा है। ईडी का कहना है कि सुकेश से सच उगलवाने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है।

जपना सिंह के पति मलविंदर सिंह दरअसल कारोबारी शिविंदर सिंह के भाई हैं। सुकेश जपना सिंह के साथ-साथ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को भी ठग चुका है। अदिति सिंह से उसने 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। शिविंदर और मलविंदर दोनों भाई जेल में बंद हैं। इसी बात का फायदा सुकेश ने उठाया और दोनों की पत्नियों से करोड़ों की ठगी की। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एफआईआर दर्ज की हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल हिंसा में 1000+ पन्नों की चार्जशीट, सपा MP जियाउर्रहमान बर्क समेत 23 की एक-एक करतूत है दर्ज: कहा था- जामा मस्जिद का सर्वे...

सुहैल इकबाल ने भीड़ को उकसाते हुए कहा था, "सांसद बर्क हमारे साथ हैं, अपने मंसूबे पूरे करो।" इसके बाद पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक गोली सीओ के पैर में लगी।

प्रेस की छीनी आजादी, न्यायालय को कर दिया पंगु, लाखों जेल में डाले: जिस कॉन्ग्रेस ने लगाई इमरजेंसी, वो अब लोकतंत्र के लिए लड़ने...

आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, वहीं कॉन्ग्रेस आज उन्हें फासीवादी कहकर इतिहास को उल्टा दिखा रही है।
- विज्ञापन -