Friday, March 28, 2025
Homeदेश-समाजबुर्क़े और परदे में मतदान आ रहीं सभी महिलाओं की पहचान सुनिश्चित हो: EC

बुर्क़े और परदे में मतदान आ रहीं सभी महिलाओं की पहचान सुनिश्चित हो: EC

आदेश में साफ़तौर पर यह कहा गया है कि जिन बूथ पर पर्दानशीं महिला वोटर संख्या में अधिक हों वहाँ पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा एक महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती भी की जाए।

देश में आज लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छठे चरण की मतदान प्रकिया जारी है। इसमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने बुर्का और किसी भी तरह का पर्दा घारण करने वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है।

दरअसल, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रत्नेश सिंह की तरफ से भेजे गए एक पत्र में केंद्रीय चुनाव आयोग के 8 मई के निर्देश का हवाला दिया गया। ख़बर के अनुसार, यह आदेश उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के सभी ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जारी किया गया है। फ़िलहाल, यूपी की 27 सीटों पर मतदान होना अभी बाक़ी है।

इस आदेश में साफ़तौर पर यह कहा गया है कि जिन बूथ पर पर्दानशीं महिला वोटर संख्या में अधिक हों वहाँ पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा एक महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती भी की जाए। इससे बुर्का या पर्दा करने वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में मुज़्ज़फ़रनगर से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बलियान ने इस बात की शिकायत की थी कि बुर्का पहनकर मतदान करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इसके पीछे उन्होंने मतदाताओं की पहचान में दिक्कत और फ़र्ज़ी मतदान की संभावना जताई थी। इसी के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने यह क़दम उठाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जज को हटाने के लिए संविधान में महाभियोग का प्रावधान, जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया: कौन थे जस्टिस रामास्वामी जिन पर सबसे पहले चला...

संविधान में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को हटाने के बारे में बताया गया है। इसमें महाभियोग के लिए क्या प्रक्रिया है, इसका उल्लेख है।

अब प्रकाश को छू भी सकते हैं… क्या है ‘सुपर सॉलिड लाइट’, इससे कितना बदलेगा हमारा जीवन: सरल शब्दों में समझिए विज्ञान

न्यूटन और हाइजेंस के जमाने से ही यह बहस चल रही है कि प्रकाश असल में है क्या? कोई कण या तरंग? इटली के वैज्ञानिकों ने इसे एक नया आयाम दिया है।
- विज्ञापन -