Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजममता सरकार में बेरोजगारी से कराहता बंगाल: मुर्दाघर में 'डोम' के 6 पदों के...

ममता सरकार में बेरोजगारी से कराहता बंगाल: मुर्दाघर में ‘डोम’ के 6 पदों के लिए 8,000 इंजीनियर, पोस्ट ग्रेजुएट ने किया आवेदन

15,000 रुपए की मासिक वेतन वाले इस पद के लिए 100 इंजीनियर, 500 पोस्ट ग्रेजुएट और 2,000 से अधिक ग्रेजुएट अभ्यार्थियों ने आवेदन किया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महीने पहले नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने मुर्दाघर में डोम (शवों को सँभालने) के लिए छह पदों पर भर्ती निकाली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन छह पदों के लिए लगभग 8,000 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट भी शामिल हैं।

भर्ती की अधिसूचना के अनुसार, इस पद के लिए कम-से-कम आठवीं पास और उम्र सीमा 18-40 साल होना अनिवार्य है। वहीं, इस पद के लिए मासिक वेतन 15,000 रुपए है। इसके बावजूद 100 इंजीनियर, 500 पोस्ट ग्रेजुएट और 2,000 से अधिक ग्रेजुएट लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि उच्च डिग्री वाले उम्मीदवारों का इन पदों पर आवेदन करना पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी की दयनीय स्थिति को दर्शाता है। वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कुल आवेदकों में से 84 महिला उम्मीदवारों समेत 784 लोगों को 1 अगस्त 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया है।

अधिकारी ने कहा, “नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा थी। इसका मतलब यह नहीं है कि उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियर नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते।”

नोटिस में अस्पताल के अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि आवेदकों की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए और यदि उनके पास मुर्दाघर में काम करने का अनुभव है तो इसे उनका प्लस प्वॉइंट माना जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर उम्मीदवार डोम कम्युनिटी से हैं तो वह उनकी पहली पसंद होंगे।

गौरतलब है कि साल 2017 में मालदा अस्पताल के अधिकारियों ने ऐसे ही दो पदों के लिए आवेदन माँगा था। उस पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ पीएच.डी. डिग्रीधारी अभ्यार्थियों ने भी आवेदन किया था। इसी तरह साल 2019 में कूचबिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 8 पदों के लिए कई पोस्ट ग्रेजुएट लोगों ने आवेदन किया था।

बताया जा रहा है कि कोलकाता के सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उच्च शिक्षित हजारों उम्मीदवारों के आवेदन मिलने के बाद अधिकारियों ने इस पद के लिए होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू को रद्द कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -