Monday, November 11, 2024
Homeदेश-समाज₹100 करोड़ की वसूली: उद्धव सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख गिरफ्तार, 12...

₹100 करोड़ की वसूली: उद्धव सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख गिरफ्तार, 12 घंटे की पूछताछ में ED को नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

ईडी ने देशमुख की गिरफ्तारी से पहले उन्हें पूछताछ के लिए कई दफा समन भेजा था, लेकिन उन्होंने 5 बार नोटिस को नजरअंदाज किया। ऐसे में जब कल वो ईडी दफ्तर गए तो उनसे सख्ती से 12 घंटे हर पहलू पर पूछताछ हुई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ₹100 करोड़ के वसूली (मनी लॉन्ड्रिंग) केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। 12 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशमुख के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की। अब आज (नवंबर 2, 2021) उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा जहाँ ईडी देशमुख की कस्टडी माँगेगी।

मिड डे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कल (1 नवंबर) अनिल देशमुख अपने वकील और कुछ साथियों के साथ साउथ मुंबई के बॅलार्ड इस्टेट में ईडी ऑफिस गए थे। वहाँ अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। लेकिन देशमुख की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस कार्रवाई से पहले जाँच एजेंसी ने बहुत बार देशमुख को समन भेजा था, लेकिन उन्होंने 5 बार ईडी के नोटिस को नजरअंदाज किया। उनके सामने तमाम आरोपितों के बयान भी रखे गए थे जिनका इस अपराध में सक्रिय योगदान था, लेकिन देशमुख ने किसी सवाल का उचित जवाब नहीं दिया और हर आरोपों का खंडन करते रहे। ईडी ने अपनी जाँच के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि देशमुख ने ईडी दफ्तर जाने से पहले एक वीडियो रिलीज की थी। इसमें उन्होंने कहा है, “जब ईडी ने समन किया तो मैंने उन्हें सहयोग किया है। मैंने उन्हें कहा था कि जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस का फैसला हो जाएगा, तब मैं आऊँगा। दो बार सीबीआई ने रेड की, उसमें भी मैंने सहयोग किया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में मेरा फैसला नहीं आया है लेकिन मैं खुद ईडी दफ्तर आया हूँ।” 

उन्होंने कहा, “परमबीर सिंह ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए थे। आज वही परमबीर सिंह विदेश भाग गए हैं। ऐसी खबरें न्यूज़ चैनलों और अखबारों के जरिए सामने आ रही है। उन्हीं परमबीर सिंह के खिलाफ पुलिस विभाग में कई शिकायतें आज भी दर्ज हैं।”

बता दें कि अनिल देशमुख के ऊपर मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि कैसे देशमुख ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए की हफ्ता वसूली का टारगेट दिया हुआ था इस पूरे केस में में अनिल देशमुख ने खुद को निर्दोष कहा था। देशमुख से जुड़े केस की जाँच पहले सीबीआई कर रही थी। इसके बाद इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एंगल सामने आया और ईडी की एंट्री हुई। ईडी ने जाँच में पाया कि सचिन वाजे ने कई आर्केस्ट्रा बार से 4.70 करोड़ रुपए वसूले थे। बाद में यही पैसे देशमुख को सौंपे गए और उनके परिवार ने इस पैसे की हेर-फेर की। एक संस्था जिसका नाम श्री साई शिक्षण संस्था है उस ट्रस्ट में भी दिल्ली की फर्जी कंपनियों के जिए 4.18 करोड़ रुपए डाले गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साकेत गोखले ने जहाँ बंद करवाया जागरण, वहाँ भजनों के बिना हुई आरती, भंडारा में भी आने से डर रहे थे स्थानीय: ऑपइंडिया से...

दिल्ली में जहाँ TMC सांसद साकेत गोखले ने रुकवाया दुर्गा जागरण, वहाँ के हिन्दुओं ने कहा कि अगर आज चुप रहे तो कल रोकी जाएगी होली और दीवाली भी।

स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से नहीं पहन सकेंगे बुर्का-नकाब, मुँह ढकने पर देना पड़ेगा 97000 रुपए तक जुर्माना: नया कानून बना, जानें क्या होंगे...

ये कानून स्विस संसद के निचले सदन में 151-29 वोट से पारित हुआ है। स्विट्जरलैंड में इस कानून को 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -