उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने फारुख नाम के एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है। फारुख ने अपने एक और साथी मोहसिन के साथ मिलकर 4 नवम्बर 2023 को मथुरा के ही मुकुट कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की पत्नी की हत्या कर दी थी और उनके सर पर हथौड़े से वार करके घायल कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, घटना का दूसरा आरोपित मोहसिन कृष्ण कुमार अग्रवाल का ड्राइवर था। फारुख ने इसी के साथ मिलकर गुरुकृपा विलास में स्थित उनके घर में डकैती की योजना बनाई और 4 नवम्बर को उनके घर में घुस गए।
इस दौरान फारुख ने हथौड़े वार करके कृष्ण कुमार की पत्नी कल्पना अग्रवाल को मार दिया और कृष्ण कुमार पर भी हमले किए। हालाँकि, उनकी जान बच गई और अभी उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। फारुख और मोहसिन ने कृष्ण कुमार के घर से उनकी इनोवा गाड़ी, बड़ी मात्रा में आभूषण और नकद रुपए लूट लिए थे।
जब घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई पुलिस ने अपनी जाँच चालू की। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए आठ टीमों को लगाया था। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी की जाँच से सामने आया कि मोहसिन ही घटना की रात घर आया था।
मोहसिन को जब पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की सच्चाई बता दी। मोहसिन ने बताया कि उसने अपने पड़ोसी फारुख के साथ मिलकर इस डकैती की योजना बनाई थी। वह घटना के बाद कृष्ण कुमार की इनोवा लेकर भी भाग गया था।
कल रात (11 नवम्बर 2023) की रात को पुलिस को यह सूचना मिली कि गोवर्धन रोड पर फारुख को देखा गया है। चेकिंग के दौरान फारुख ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी फारुख पर जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिसमें उसको गोली लगी। मथुरा पुलिस के इस एनकाउंटर में फारुख की मौत हो गई।
दि0 04.11.2023 को थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित गुरूकृपा विलास कालोनी में एक कारोबारी के घर पर लूट के दौरान महिला की हत्या व कारोबारी को गंम्भीर रूप से घायल करने वालें 50 हजार रू के इनामी बदमाश अभियुक्त फारुख पुलिस मुठभेड़ मे ढेर।
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 11, 2023
👉🏿इस सम्बन्ध में SSP-MTA @ShaileshP_IPS की बाइट। pic.twitter.com/u21I390f9w
फारुख के पास से इनोवा गाड़ी और ₹21.88 लाख नकद और हीरे-सोने के गहने भी बरामद हुए है। उसके पास से बन्दूक और कारतूसें भी बरामद हुई हैं। फारुख पर ₹50,000 का ईनाम घोषित किया गया था।