कॉमेडियन संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में पंजाब के फगवाड़ा में में शादी की थी। पंजाब पुलिस ने शादी समारोह में कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों की शादी बीते 26 अप्रैल को हुई थी। उसके 9 दिन बाद पुलिस ने इस जोड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। दंपती के अलावा पंजाब सरकार ने क्लब कबाना रिसॉर्ट के मैनेजर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। यही शादी समारोह हुआ था।
सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में संकेत भोसले और उनकी पत्नी सुगंधा मिश्रा के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने कपल की शादी का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया। इस बात की जानकारी फगवाड़ा के एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने दी है।
महामारी के बीच यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। हालाँकि, पंजाब सरकार ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नियमों के अनुसार, 10 से अधिक लोग किसी भी शादी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकते हैं।
कौन हैं संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा
संकेत भोसले एक कॉमेडियन, मिमिक्री कलाकार और अभिनेता हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता ने संजय दत्त और सलमान खान जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं की कॉमेडी करके प्रसिद्धि हासिल की है। वहीं सुगंधा मिश्रा मिश्रा कॉमेडियन, गायक और टेलीविजन होस्ट हैं। उन्होंने कॉमेडी शो- द कपिल शर्मा शो में विभिन्न किरदार निभाए हैं और कई अन्य टीवी शो में भी वो दिख चुकी हैं।
विज्ञापन में राहुल गाँधी का मजाक
संकेत भोसले मुंबई के स्टोरिया (Storia) फूड्स ऐंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के विवादित विज्ञापन में भी दिखे थे। इस विज्ञापन के जरिए राहुल गाँधी का मजाक उड़ाने का आरोप कॉन्ग्रेसियों ने लगाया था।
स्टोरिया (Storia) फूड्स ने टैग लाइन- विश इट नेवर गेट्स ओवर के जरिए तीन एड लॉन्च किए थे। हर एड 45 सेकेंड का था। पहले एड में क्रिकेट लीग प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीन था। दूसरे एड में दिखाया गया था कि कलाकार कैसे वर्कआउट मिलने के बाद स्टोरिया का ड्रिंक न मिलने पर नाराज हो जाता है। विवादित विज्ञापन स्टोरिया के चॉकलेट शेक का था।
तीनों एड किसी न किसी की पैरोडी थी। लेकिन विवादित विज्ञापन में दिखी महिला और युवक कथित तौर पर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के गेटअप में दिखते थे। इसी वजह से यह एड विवाद में आ गया था।
#WATCH Congress workers held a protest today at the #Mumbai office of Storia Foods over the company’s recent advertisement allegedly mocking Congress leaders Sonia Gandhi and Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) April 27, 2021
(Video source: Mobile footage) pic.twitter.com/LOi48quAD1
इसको लेकर पिछले हफ्ते कॉन्ग्रेस नेता मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित बेवरेज कंपनी के कार्यालय पहुँच गए थे। एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि कोरोना पाबंदियों के बावजूद कई कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई। कुछ कॉन्ग्रेस नेताओं को सोनिया गाँधी जिंदाबाद, राहुल गाँधी जिंदाबाद, मुंबई कॉन्ग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया था।