तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मित्रा के खिलाफ असम में लोगों की भावना आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। ये शिकायत जातीय संग्रामी सेना ने सिवसागर जिले में शुक्रवार (15 जुलाई 2022) को कराई है। इसमें माँग की गई है कि ‘यौन शोषण’ शब्द का पर्याय ‘गोगोई’ बताने के लिए महुआ मोइत्रा माफी माँगें।
शिकायतकर्ता प्रणब चेतिया ने कहा, “यह पाया गया है कि मोइत्रा की ट्विटर टिप्पणी में जानबूझकर गोगोई शब्द की जगह शारीरिक शोषण जोड़ा गया। ये असम के एक स्थापित जातीय समुदाय को बदनाम करने और उसे नीचा दिखाने का एक स्पष्ट इरादे को दिखाता है। FIR में संगठन ने अहोम समुदाय की पवित्रता, अखंडता और सम्मान की रक्षा करने और मोहुआ मोइत्रा को सजा दिलाने की माँग की है।
बता दें कि बीते दिनों काली माँ का अपमान करने वाली महुआ मोइत्रा ने हाल में अपने अकॉउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “असंसदीय शब्दों को रिप्लेस करने पर मेरी पहली नई ट्विटर सीरिज। अब प्रतिबंधित शब्द शारीरिक शोषण (सेक्सुअल हैरेसमेंट) की जगह मिस्टर गोगोई का उपयोग होगा।”
My first of new twitter series on replacements for unparliamentary words .
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 14, 2022
Banned word- Sexual Harassment
Replacement- Mr. Gogoi
उल्लेखनीय है कि असम में अहोम समुदाय द्वारा गोगोई उपनाम का इस्तेमाल बेहद आम बात है। यही वजह है कि जब महुआ ने अपने ट्विटर पर टिप्पणी की तो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म समीक्षक उत्पल बोरपुरारी ने खुलेतौर पर उनकी आलोचना की। साथ ही सलाह दी कि वो गोगोई लिखने की बजाय जिस व्यक्ति को निशाना बना रही हैं उसका नाम लिखें। उत्पल ने लिखा, “ये मिस्टर गोगोई कौन हैं? अगर आपने दिमाग में कोई एक नाम है तो उसे बोलें। वरना ने सारे गोगोई लोगों का अपमान होगा।”
Who is this “Mr Gogoi”? Please give the complete name if you have a specific person in mind. Else, it’s a slur on all the Gogois. (Yes, the list of ‘unparliamentary’ words is ridiculous, but that can be opposed without being equally ridiculous). https://t.co/eHc72mzkfG
— উৎপল বৰপূজাৰী Utpal Borpujari (@UtpalBorpujari) July 14, 2022
अपने ट्वीट पर होती आलोचना को देख मोइत्रा ने सफाई में एक ट्वीट लिखा और बताया, “ये सिर्फ उन संघियों के ट्वीट के लिए है जो कह रहे हैं कि मैंने सभी गोगोई को निशाना बनाया है। मैं स्पष्ट कर दूँ कि यह शब्द मैंने राज्यसभा के माननीय सांसद मिस्टर रंजन गोगोई के लिए प्रयोग किया है।”
Just for those sanghis twisting tweet to say I targetted all Gogois let me spell it out:
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 15, 2022
Mister Ranjan Gogoi. Honourable MP, Rajya Sabha. https://t.co/FKJBhNOEz8