Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजगायत्री प्रजापति मामले की मुख्य गवाह का वीडियो वायरल, रेप पीड़िता पर पैसे लेकर...

गायत्री प्रजापति मामले की मुख्य गवाह का वीडियो वायरल, रेप पीड़िता पर पैसे लेकर बयान बदलने का लगाया आरोप

वायरल वीडियो में चश्मदीद ने रेप पीड़िता पर इल्जाम लगाया है कि उसने गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपए और करोड़ों की संपत्ति लेने के बाद अपना बयान बदल दिया है। साथ ही लड़की ने ये भी कहा कि फर्जी तरीके से बीमार होकर गायत्री प्रजापति अस्पताल से उसे मारने की साजिश रच रहा है।

समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लगे रेप के मामले में एक नया मोड़ आया है। दरअसल,  रेप मामले की मुख्य गवाह ने रेप पीड़िता पर आरोप लगाया है कि उसने सपा नेता से करोड़ों रुपए लेकर अपना बयान बदला।

चश्मदीद के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की गायत्री प्रजापति और रेप पीड़िता से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की माँग कर रही है।

वायरल वीडियो में चश्मदीद ने रेप पीड़िता पर इल्जाम लगाया है कि उसने गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपए और करोड़ों की संपत्ति लेने के बाद अपना बयान बदल दिया है। साथ ही लड़की ने ये भी कहा कि फर्जी तरीके से बीमार होकर गायत्री प्रजापति अस्पताल से उसे मारने की साजिश रच रहा है।

गवाह के मुताबिक उसे लगातार जान से मारने की कोशिश की जा रही हैं। लखनऊ की एक गाड़ी हमेशा उसके पीछे लगी रहती है, जिस कारण वह घर से बाहर भी नहीं निकल पाती। लड़की के मुताबिक भले ही रेप पीड़िता ने पैसे और संपत्ति लेकर अपना बयान बदल दिया है लेकिन उसने गायत्री प्रजापति को बेल दिए जाने के ख़िलाफ़ कोर्ट में कुछ दस्तावेज पेश किए हैं।

उल्लेखनीय है कि चित्रकूट की एक महिला ने गायत्री प्रजापति पर कुछ समय पहले रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से वह मार्च 2017 से जेल में बंद थे। लेकिन पिछले महीने रेप का आरोप लगाने वाली महिला गायत्री प्रजापति को पिता के समान बताते हुए अपने बयान से पलट गई। जिसके बाद ही गवाह ने अपने बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। बता दें कि गायत्री प्रजापति फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह केजीएमयू में भर्ती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -