गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच और उसके रिश्तेदारों ने जमकर नोट लुटाए। दरअसल, पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजे की शादी का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान लोगों ने छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी। 100 से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की बारिश के बीच उन्हें बटोरने के लिए गाँव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो मेहसाणा जिले के केकरी तहसील के सेवड़ा अगोल गाँव का है। जहाँ पूर्व सरपंच करीम यादव के भाई रसूल यादव के बेटे रज्जाक की शादी थी। इस शादी के जश्न में डूबे करीम यादव और उसके रिश्तेदार छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश करने लगे।
बड़ी बात यह रही कि करीम यादव और उसके रिश्तेदारों ने 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की बारिश की है। नोटों की बारिश के बीच गाँव के लोग उन्हें बटोरने के लिए करीम यादव के घर के नीचे इकट्ठा हो गए। इस दौरान लोगों के बीच हाथापाई भी हुई है। कहा जा रहा है कि पूर्व सरपंच के घर से लाखों रुपए के नोट उड़ाए गए हैं।
गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में 100 और 500 के नोट हवा में उड़ाए गए । #viralvideo pic.twitter.com/05DfN2dg2c
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) February 19, 2023
इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीम यादव औए हसक रिश्तेदार नोट उड़ा रहे हैं। वहीं घर के नीचे खड़े लोग नोटों को पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में जोधा अकबर फिल्म का गाना ‘अजीमो शान शहंशाह…’ बजता सुनाई दे रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर नेटिजेन्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
@somvanshi_shubh नामक यूजर ने ट्वीट कर कहा, “मैं बारिश कर दूँ पैसे की जो तू हो जाए मेरी। यह सच कर दिखाया गया गुजरात में। गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी जिसमें लाखों रुपए हवा में उड़ाए गए। 100 और 500 रुपए के उड़ाए गए नोट।”
#Gujaratwedding….मैं बारिश कर दूं पैसे की जो तू हो जाए मेरी…. यह सच कर दिखाया गया गुजरात में
— Shubhangini Singh (@SomvanshiShubh) February 19, 2023
गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी जिसमें लाखों रुपए हवा में उड़ाए गए
100 और 500 रु. के उड़ाए गए नोट#socialmedia पर तेजी से #viral हो रहा #Video pic.twitter.com/GPp3SbwYto
@girishpandy नामक यूजर ने लिखा है, “पैसों की बरसात, सुना तो होगा ही। देख भी लें। वीडियो गुजरात में किसी पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी समारोह की बताई जा रही। छत से रिश्तेदार रूपी देवता नोट बरसा रहे। नीचे आवाम इस बारिश को जी भर लूट रही है।”
@rakeshjrrsu ने ट्वीट कर कहा, “100, 200 और 500 के नोटों की यह बरसात गुजरात में एक पूर्व सरपंच के बेटे के विवाह अवसर पर हो रही है। कहा जा रहा है कि करोड़ों के नोट लुटाए गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि यह वीडियो भारत से ज्यादा पाकिस्तान में देखा जा रहा है।”
100, 200 और 500 के नोटों की यह बरसात गुजरात में एक पूर्व सरपंच के बेटे के विवाह अवसर पर हो रही है। कहा जा रहा है कि करोड़ों के नोट लुटाए गए हैं।
— Rakesh kumar (@RakeshJrrsu) February 19, 2023
बताया यह भी जा रहा है कि यह वीडियो #भारत से ज्यादा #पाकिस्तान में देखा जा रहा है🤣 pic.twitter.com/6OLBJLl54I
#पैसों_की_बरसात
— Girish Kumar Pandey (@GirishPandy) February 19, 2023
सुना तो होगा ही। देख भी लें। वीडियो गुजरात में किसी पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी समारोह की बताई जा रही। छत से रिश्तेदार रूपी देवता नोट बरस रहे। नीचे आवाम इस बारिश को जी भर लूट रही है। pic.twitter.com/n9GetR4evB