गुजरात पुलिस की तरफ से शुक्रवार (24 मार्च 2023) की रात राज्य के 17 जेलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने खुद की। अहमदाबाद के साबरमती जेल में लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी जेल में माफिया अतीक अहमद भी कैद है। छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मिलने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राज्य भर की 17 प्रमुख जेलों में एक साथ मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन में कुल 1700 पुलिसकर्मियों की मदद ली गई। टीम में एसओजी और लोकल क्राइम ब्राँच के ऑफिसर भी शामिल थे। बॉडी वियर कैमरों से लैश पुलिसकर्मियों ने जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला। रात भर चले इस तलाशी अभियान की मॉनिटरिंग राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी सीएम डेशबोर्ड से रेड पर नजर रखी।
Mega checking drive underways at Lajpore central jail; tobacco, mobiles & other banned illegal items recovered#Surat #Gujarat #TV9News pic.twitter.com/T20tFlnhmp
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) March 25, 2023
गुजरात पुलिस की तरफ से राज्य के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, बड़ौदा, बनासकाठा, भावनगर, जामनगर, महेसाणा समेत 17 जेलों का औचक निरीक्षण किया गया। छापेमारी का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा था जिसे गाँधीनगर स्टेट कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था।
बड़ा होने के कारण साबरमती जेल में 300 पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की। माफिया अतीक अहमद भी इसी जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक छापेमारी की खबर से उसकी नींद उड़ गई। कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि अतीक अहमद जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था।
રાજ્યભરની જેલોમાં મેગા સર્ચ ઓપરેશન
— News18Gujarati (@News18Guj) March 25, 2023
39 ઘાતક સામાન, 3 જગ્યાએ માદક પદાર્થ મળ્યા
16 મોબાઈલ અને 10 ઈલેક્ટ્રીક વસ્તુ જપ્ત કરાઈ#Gujarat #GujaratJail #News18GujaratiNo1 pic.twitter.com/WRrfExCsHg
गुजरात में चलाए गए मेगा सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 मोबाइल फोन, 10 इलेक्टॉनिक सामान, 39 घातक हथियार और 500 से अधिक नशीले पदार्थ पाए गए। पुलिस सुत्रों की मानें तो छापेमारी का मकसद जेल में अवैध गतिविधियों का पता लगाना और कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेना था। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों द्वारा कैदियों से बातचीत की गई और उनकी काउंसलिंग भी की गई।