Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाजमहिला जज को भेजे 150 कंडोम: ‘स्किन टू स्किन’ वाले फैसले से नाराज है...

महिला जज को भेजे 150 कंडोम: ‘स्किन टू स्किन’ वाले फैसले से नाराज है महिला, वकीलों ने कहा – FIR करेंगे

राजनीतिक विश्लेषक देवश्री त्रिवेदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट की जज पुष्पा को 150 कंडोम भेजे हैं। यह वही जज हैं, जिन्होंने ‘स्किन टू स्किन’ तर्क के आधार पर 'स्तन दबाने' और 'जिप खोल कर बच्ची का हाथ पकड़े रहने' के मामले में विवादास्पद फैसला दिया था।

अहमदाबाद की रहने वाली देवश्री त्रिवेदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट की जज पुष्पा वीरेंद्र गनेदीवाला को 150 कंडोम भेजे हैं। बता दें कि जज पुष्पा गनेदीवाला ने हाल ही में यौन शोषण मामले में 2 विवादित फैसला सुनाया था।

“12 साल की लड़की का स्तन दबाया जाता है। लेकिन आरोपित ने उसका टॉप हटाया था या नहीं… उसने टॉप के अंदर हाथ डाल कर स्तन दबाया था या नहीं – इसकी सूचना नहीं है। ऐसी सूचनाओं के अभाव में इसे यौन शोषण नहीं माना जाएगा।”एक फैसला यह था

“उसकी पैंट की ज़िप खुली हुई थी, मेरी बेटी के हाथ उसके हाथ में थे। मेरी बेटी ने बताया कि वो उसे सोने के लिए बिस्तर पर आने को कह रहा था।” – यह 5 साल की पीड़ित बच्ची की माँ का आरोप था। इस मामले पर निचली अदालत के फैसले को बदलते हुए जज पुष्पा वीरेंद्र गनेदीवाला ने यौन शोषण की परिभाषा में ‘शारीरिक संपर्क’ शब्द की व्याख्या की थी। – यह दूसरा फैसला था – इस फैसले में भी ‘प्रत्यक्ष शारीरिक संपर्क- यानी यौन प्रवेश के बिना स्किन-टू-स्किन कॉन्टेक्ट’ का जिक्र किया गया था।

दरअसल, राजनीतिक विश्लेषक देवश्री त्रिवेदी ने कंडोम भेजते हुए जज के इस आपत्तिजनक फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा, “जस्टिस पुष्पा का मानना है कि अगर स्किन को नहीं छुआ है, तो फिर यौन शोषण नहीं है। मैंने उनको कंडोम भेज कर बताया है कि इसका इस्तेमाल करने पर भी स्किन टच नहीं होता है तो इसे क्या कहा जाएगा?”

देवश्री ने कहा, “मैंने एक चिट्ठी भी जस्टिस पुष्णा को लिखी है, उनके फैसले पर एतराज जताया है। मैंने जस्टिस गनेदीवाला को सस्पेंड करने की भी माँग की है।”

देवश्री त्रिवेदी का एक यूट्यूब चैनल भी है। उन्होंने 13 फरवरी को 12 पैकेटों में लगभग 150 कंडोम की पैकिंग दिखाते हुए अपने चैनल पर एक वीडियो पर भी अपलोड किया था। उन्होंने नागपुर में एचसी रजिस्ट्री और जज के आधिकारिक निवास सहित विभिन्न पते पर मेल किया था। उन्होंने मुंबई में एचसी की मुख्य बेंच को भी कुछ पैकेट भेजे हैं।

देवश्री ने कहा, “जज ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक बच्ची के स्किन से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट ना हो, तब तक वो सेक्सुअल असॉल्ट नहीं माना जाएगा और कंडोम इसका बेस्ट एग्ज़ाम्पल है। मैंने एक सिम्बल के तौर पर उन्हें भेजा है।”

गौरतलब है कि एक तरफ जहाँ लोग खुद को राजनीतिक विश्लेषक बताने वाली देवश्री के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर नागपुर पीठ में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों की एक टीम ने इसकी निंदा करते हुए देवश्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सुशांत-दिशा सालियान पर जो रहे चुप, वे बाबा सिद्दीकी पर बेचैन क्यों… जिस हत्या पर मची राजनीतिक रार, उसकी विद्रूप सच्चाइयों को एक नेता...

बाबा सिद्दीकी की मौत से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश जरूरी है, पर उस राजनीति का क्या जिसने सामाजिक न्याय की धारा को कुंद किया। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाज दी।

रेल पटरी से तोड़फोड़, इसलिए खड़ी मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस? NIA को साजिश का शक, उत्तराखंड के रुड़की में ट्रैक पर मिला गैस...

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय गलती से लूप लाइन में चली गई और वहाँ खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। NIA इसकी जाँच कर रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -