Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजहाथरस केस: CM योगी ने SP सहित क​ई अफसरों को किया सस्पेंड; पुलिस सहित...

हाथरस केस: CM योगी ने SP सहित क​ई अफसरों को किया सस्पेंड; पुलिस सहित सबका होगा नॉर्को और पॉलीग्राफ टेस्ट

इस मामले से जुड़े कई लोगों का नॉर्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया जाएगा। इनमें शिकायतकर्ता, आरोपित और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

हाथरस मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। योगी सरकार ने यह कार्रवाई प्राथमिक जाँच के आधार पर की है।

एएनआई ने मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया है, “हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को प्राथमिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।”

यह भी बताया गया है कि इस मामले से जुड़े कई लोगों का नॉर्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया जाएगा। इनमें शिकायतकर्ता, आरोपित और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

गौरतलब है कि हाथरस मामले में लगातार योगी सरकार की मंशा को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा था। हालाँकि, इस कार्रवाई से पहले सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनको 25 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में बीते दिन के पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। जिला व पुलिस प्रशासन की भूमिका के बारे में पूरा ब्योरा माँगा गया है।

इस बीच हाथरस कांड पर सीएम योगी ने शुक्रवार ने ट्वीट करके कहा, “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुँचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। यह हमारा संकल्प है-वचन है।”

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हाथरस पीड़िता के दम तोड़ने के बाद से यह पूरा मामला गरमाया हुआ है। विपक्ष भी इस मौके का फायदा उठाकर अपनी राजनीति कर रहा है। कॉन्ग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत कई विरोधी दल इस केस को लेकर योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं

बता दें कि हाथरस मामले में मृतका के साथ कथित तौर पर दो हफ्ते पहले बलात्कार हुआ था। इसके बाद उसके साथ घटना के वक्त हुई मारपीट में कई गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिर उसके अंतिम संस्कार को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल उठे। हालाँकि बाद में यह साफ किया गया कि दाह संस्कार के समय मृतका के पिता वहाँ मौजूद थे। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -