Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजहाथरस केस: पीड़िता और माँ के सबसे पहले बयानों का स्पष्ट वीडियो सामने आया,...

हाथरस केस: पीड़िता और माँ के सबसे पहले बयानों का स्पष्ट वीडियो सामने आया, गला दबाने की बात

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि फ़ोरेंसिक रिपोर्ट में ये साफ़ कहा गया है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ, बल्कि मौत का कारण गर्दन में आई गंभीर चोटें हैं।

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित बुलगढ़ी ग्राम में हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मुख्पयधारा की मीडिया में कई प्रकार की बातें चल रही हैं। एक ओर जहाँ राजनीतिक दल इस घटना का राजनीतिकरण करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं तो वहीं इस सब उठा-पटक के बीच शायद तथ्य बहुत पीछे छूटते भी नजर आ रहे हैं।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों से लेकर, अस्पताल में पीड़िता के पहले बयान, लड़की के भाई द्वारा स्वयं लिखित पहली तहरीर के बाद अब घटना के फौरन बाद मृतका की माँ का दिया गया सबसे पहला बयान सामने आया है। इन वीडियो को शेयर करने वालों का दावा है कि मृतका की माँ ने घटना के बाद जो सबसे पहले बयान दिए थे, उनमें कहीं भी बलात्कार का जिक्र नहीं था।

ट्विटर पर मृतका की माँ का एक वीडियो शेयर करते हुए ऋषि बागरी ने लिखा है – “यूपी को बदनाम करने की साज़िश रचने वालों को एक्सपोज़ करने वाला वीडियो, घटना के तत्काल बाद माँ का असली बयान।”

इस वीडियो में मृतका की माँ कहते सुनी जा सकती हैं – “आज तो कुछ बात ही नहीं थी, हम घास काट रहे थे। अब पीछे से कोई आ जाएगा तो हमें कैसे पता चलेगा? यही बात है, और कोई बात नहीं है। छोरा… पीछे से ही आ गया और बाजरे में खींच कर ले गया। संदीप नाम था उसका। गाँव का ही लड़का है, ठाकुरों का। रस्सी से उसने गर्दन ‘काट’ दी। मैं तो देख भी नहीं पाई, मारा-मारी हो रही थी।”

इस वीडियो में पीछे पीड़िता लेटी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में लड़की ने जो कहा वो भी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है लेकिन लड़की ने भी संदीप का नाम स्पष्ट रूप से लिया है और किसी का नाम वह नहीं बोल रही, न ही माँ ने किसी और का नाम लिया। घटना के समय पीड़िता की माँ कुछ ही दूर पर थी।

बताया जा रहा है किये वीडियो इस घटना के फ़ौरन बाद के हैं जब तक कि यह मुद्दा सनसनी नहीं बना था। वहीं, शुरुआत के ही एक अन्य वीडियो में, पीड़िता की माँ का बयान था, “अकेला लड़का था संदीप जिसने मारा, पुरानी रंजिश चल रही थी!”

एक अन्य वीडियो में पीड़िता की माँ का कहना है कि हम तो (पीड़िता भी साथ में ) घास लेने गए थे, वहीं मारपीट हो गई, मैं कुछ दूर पे थी। पीड़िता की माँ आगे कहती हैं, “अकेला लड़का था संदीप जिसने मारा, पुरानी रंजिश चल रही थी!”

इस ट्वीट में पीड़िता की माँ का बयान सुन सकते हैं –

पीड़िता का वीडियो उनकी माँ के बयान के बाद बनाया गया था, जिसमें वह अपनी पूरी जीभ भी दिखा रही हैं और गला दबाने की बात कह रही हैं।

घटना के कुछ देर बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पीड़िता और उनकी माँ ने बलात्कार की बात नहीं कही है। इसमें उन्होंने मुख्य अभियुक्त का नाम लिया है और हत्या के प्रयास की बात की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि फ़ोरेंसिक रिपोर्ट में ये साफ़ कहा गया है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ, बल्कि मौत का कारण गर्दन में आई गंभीर चोटें हैं।

घटना के फ़ौरन बाद पीड़िता और उनकी माँ के बयान को आप इन वीडियो में देख सकते हैं –

हाथरस कांड

मंगलवार (सितम्बर 29, 2020) की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद से हाथरस मामले को लेकर काफी बहस और राजनीतिक उथल-पुथल देखी जा सकती हैं। हाथरस पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘जबरन यौन क्रिया’ की अभी तक भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत को मौत का कारण बताया गया था।

मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत हो गई। उसके साथ दो सप्ताह पहले कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। इस मामले ने देशव्यापी आक्रोश देखा जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हाथरस पुलिस ने परिवार के सदस्यों की सहमति के बिना मंगलवार रात लड़की का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। हालाँकि, पुलिस ने बाद में कहा था कि दाह संस्कार के दौरान पीड़िता के पिता मौजूद थे

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल पर पत्थर रखो या पहाड़ आरफा बीबी, पर सच तो यही है कि मंदिरों पर गढ़ी गई हैं मस्जिदें, तुम्हारे पुरखे भी हैं...

संभल हिंसा मामले को नया मोड़ देने के लिए आरफा खानुम शेरवानी ने पत्थरबाजी करने वाली भीड़ की करतूत को जायज दिखाते हुए कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।
- विज्ञापन -