Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज'पूजा भारती ने खुद बाँध लिए हाथ-पैर, डैम में कूद कर ली आत्महत्या': झारखंड...

‘पूजा भारती ने खुद बाँध लिए हाथ-पैर, डैम में कूद कर ली आत्महत्या’: झारखंड पुलिस के बयान से गहराया सस्पेंस

बस से राँची आकर पूजा भारती पतरातू डैम क्यों गई और कैसे, इस बारे में अब तक पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है। पुलिस अब तक की जाँच में छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद नहीं कर पाई है।

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती पूर्वे की हत्या के मामले में झारखंड पुलिस ने खुलासा किया है। डीआईजी एवी होमकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि पूजा ने आत्महत्या की थी, ऐसा अब तक की जाँच में सामने आया है। छात्रा के बैग और कमरे से मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि वो काफी अवसाद में थी। पुलिस ने कहा कि अभी ठोस नतीजों पर पहुँचना बाकी है, क्योंकि कई बिंदुओं पर जाँच अभी भी जारी है।

पुलिस के अनुसार, छात्रा के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और छात्रा ने खुद ही अलग-अलग रस्सियों का इस्तेमाल कर के अपने हाथ-पाँव बाँध लिए होंगे, इसीलिए उसके लाश के हाथ-पाँव बँधे हुए मिले। ये घटना जनवरी 12, 2021 को हुई थी। रामगढ़ के पतरातू डैम में मेडिकल छात्रा पूजा भारती की लाश तैरती हुई मिली थी। गोड्डा की रहने वाली पूजा भारती कुछ दिनों पहले ही फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने घर से कॉलेज आई थी।

इस मामले में रामगढ़ और हजारीबाग, दो-दो जिलों की पुलिस टीमें गठित कर के जाँच शुरू की गई। रामगढ़, हजारीबाग और गोड्डा में खाक छानने के बाद भी पुलिस को सबूत पाने में सफलता नहीं मिली। रामगढ़ के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि ऐसा प्रतीत होता है कि मेडिकल छात्र की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में शव को लार पतरातू डैम में फेंक दिया गया होगा।

परिजनों का कहना है कि पूजा भारती की हत्या हुई है। पुलिस अब तक की जाँच में छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस को जाँच में पता चला कि परीक्षा के दिन वो अपने हॉस्टल से ऑटो लेकर बस स्टैंड पहुँची थी। इसके बाद वो हजारीबाग से बस से राँची के लिए निकली। बस से राँची आकर वो पतरातू डैम क्यों गई और कैसे, इस बारे में अब तक पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है।

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने 72 घंटे के भीतर इस मामले की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया था। अब इस काण्ड को दो हफ्ते होने को आए हैं। पूजा भारती पूर्वे मामले में न्याय के लिए राज्य में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस के कुछ अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं तो कुछ अलग-अलग बातें बोल रहे हैं। पोकलेन मशीन से खोजबीन के बाद भी डैम में छात्रा का मोबाइल फोन नहीं मिला। अब सीबीआई जाँच की माँग जोर पकड़ रही है।

कुछ दिनों पहले इस मामले में रवि पांडेय को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने युवती के फेसबुक पोस्ट पर अश्‍लील टिप्‍पणी करने वाले इस युवक को गिरफ्तार किया था। मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में हुए पोस्टमॉर्टम में पूजा भारती के पेट से पानी निकला। डॉक्टर्स का कहना था कि मरे हुए व्यक्ति के पेट में पानी नहीं पहुँच पाता है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि पूजा भारती को जिन्दा ही बाँधकर पानी में फेंक दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -