Saturday, November 9, 2024
Homeदेश-समाज'ये मुस्लिम इलाका है, घर बेच कर चली जाओ या इस्लाम क़बूलो': हिन्दू महिला...

‘ये मुस्लिम इलाका है, घर बेच कर चली जाओ या इस्लाम क़बूलो’: हिन्दू महिला ने लगाई न्याय की गुहार, वीडियो में पत्थर-डंडे लिए गाली देती दिखीं मुस्लिम महिलाएँ

शिकायत में अमीरजादे और इरफ़ान नाम के व्यक्तियों पर आरोप है कि वह अपने गाँव को मुस्लिम बहुल इलाका बता कर पीड़िता को घर बेच कर कहीं चले जाने या धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाने की धमकी देता है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक हिन्दू महिला ने अपने ऊपर धर्मांतरण के दबाव का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने परिवार को मुस्लिम आबादी से घिरा बताया है। आरोप है कि कुछ मुस्लिमों ने महिला पर धर्म बदलने और घर बेच कर जाने का दबाव बनाया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपितों द्वारा उनकी और उसके परिवार की अक्सर पिटाई की जाती है। पुलिस ने इस घटना में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

इस मामले की शिकायत कॉपी के मुताबिक, घटना रेहरा बाजार थानाक्षेत्र के गाँव जाफराबाद की है। यहाँ दीपा निषाद अपने परिवार के साथ रहती है। दीपा का कहना है कि उनके घर के तीन तरफ मुस्लिम आबादी है। आरोप है कि इसी गाँव की मोहर्रमा, शहज़ादी, साहिबा नाम की महिलाएँ अपने घर के इरफ़ान, सोनू और अफरीद के साथ दीपा की कई बार पिटाई कर चुकी हैं।

शिकायत में अमीरजादे और इरफ़ान नाम के व्यक्तियों पर आरोप है कि वह अपने गाँव को मुस्लिम बहुल इलाका बता कर पीड़िता को घर बेच कर कहीं चले जाने या धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाने की धमकी देता है। इन दोनों में कोई विकल्प न चुनने पर पीड़िता को परिवार सहित कत्ल करने की धमकी भी दी जाती है। दीपा के मुताबिक जब उन्होंने आरोपितों की शिकायत रेहरा थाने में की, तब उसके भाई का ही पुलिस ने शांतिभंग की धारा 151 IPC में चालान कर दिया। इस दौरान आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई

शिकायत में दीपा ने आगे बताया कि जब उन्होंने घर बेच कर भागने और इस्लाम कबूलने से मना कर दिया तब आरोपितों द्वारा उनके परिवार की बेरहमी से पिटाई की गई। 17 दिसम्बर 2022 की घटना का जिक्र करते हुए दीपा ने बताया कि उस दिन आरोपितों ने उसे और उसकी बहन को बेरहमी से मारा-पीटा। इस दौरान दीपा के साथ छेड़छाड़ करते हुए अमीरजादे ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए खुद से जबरन बात करने का दबाव बनाया। यह शिकायत 20 दिसंबर, 2022 को दी गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में अपने साथ हुई प्रताड़ना का वीडियो होने का भी दावा किया है। इस घटना के वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं को गाँव में विवाद करते देखा जा सकता है। वीडियो में महिलाओं के हाथों में पत्थर और डंडे देखे जा सकते हैं और वो किसी को गालियाँ दे रही हैं। बलरामपुर पुलिस का इस मामले में कहना है कि केस में FIR दर्ज कर के जाँच करवाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -