Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजनौकरी-रोजगार और पैसे का लालच: UP के हरदोई में 40 लोगों को ईसाई बनाने...

नौकरी-रोजगार और पैसे का लालच: UP के हरदोई में 40 लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, कहा- हिंदू धर्म अच्छा नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया, "चौपाल में मौजूद लोगों में से एक बबलू दयाल ने पुलिस को बताया कि कमलेश ने पहले सभी को समझाने की कोशिश की कि हिंदू धर्म अच्छा नहीं है और बाद में भोले-भाले स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया।"

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और इसे अपनाने का दबाव देने वाले आरोपित कमलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित 31 दिसंबर 2022 की शाम को चौपाल का आयोजन किया था और उसमें लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव दे रहा था। वहाँ मौजूद एक शख्स ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोप है कि ग्रोसरी शॉप चलाने वाला 45 वर्षीय कमलेश कुमार हरदोई में टीकर मजरा मलेहरा स्थित अपने घर में चौपाल लगाया था। इसमें शामिल करीब 40 लोगों को वह ईसाई धर्म अपनाने के लिए विभिन्न तरह का प्रलोभन दे रहा था। इसके लिए वह हिंदू धर्म पर कई तरह के तोहमत लगा रहा था।

एक स्थानीय पत्रकार ने ट्वीट कर बताया, “हरदोई में घर के अंदर चौपाल लगाकर लोभ लालच देकर ईसाई धर्म को अपनाने के लिए किया जा रहा था प्रेरित। करीब आधा सैकड़ा महिला-पुरुष को घर के अंदर जमा किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल दिया है। मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र के टीकर मजरा मलेहरा का है।”

संडीला थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि किराना दुकान चलाने वाले कमलेश ने टिकर माजरा स्थित अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें 40 से अधिक लोग शामिल हुए थे। कमलेश ने उन्हें नौकरी और रोजगार के अलावा नियमित आर्थिक मदद का लालच दिया था।

गिरि ने बताया, “वहाँ मौजूद लोगों में से एक बबलू दयाल ने पुलिस को बताया कि कमलेश ने पहले सभी को समझाने की कोशिश की कि हिंदू धर्म अच्छा नहीं है और बाद में भोले-भाले स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया।”

वहीं, हरदोई पुलिस ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपित कमलेश को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम- 2021 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत माता की मूर्ति क्यों उठवाई: मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई को बताया ‘अत्याचार’, कहा- BJP को वापस करो

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को निर्देश दिया है कि वो भाजपा कार्यालय से उठाई गई 'भारत माता' की मूर्ति को वापस करें।

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -