आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोपों में मीडिया समूह दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार (22 जुला, 2021) को छापे मारे। ये छापेमारी भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर की गई है।
इस छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर के एडिटर ओम गौड़ का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि आईटी विभाग ने उन्हें उनका काम करने से रोका। गौड़ कहते हैं, “वो आए और बैठ गए। उन्होंने खबर पब्लिश करने से पहले दिखाने के लिए कहा। उन्होंने स्टोरी देखी, बदलाव करने के लिए कहा और उसके बाद ही पब्लिश की गई।”
What exactly was the Income Tax team doing when they raided the Dainik Bhaskar office? They were suggesting changes in their web stories and taking editorial calls. Stunning revelation by the natl editor of the newspaper Mr Om Gaur. 😀 pic.twitter.com/8hoVRDjLLl
— Sanket Upadhyay (@sanket) July 22, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद आयकर विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनके अधिकारियों ने समाचारों में ‘परिवर्तन का सुझाव दिया’। हालाँकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी भी मीडिया समूह (दैनिक भास्कर का भी नहीं) का नाम नहीं लिया।
Certain allegations have appeared in some sections of media that ITDept officials were suggesting changes in stories &taking editorial decisions during their search on offices of a certain publication.These allegations are absolutely false &are categorically denied by ITDept(1/3)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 22, 2021
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ मीडिया सेक्शंस की तरफ से ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक पब्लिकेशन के दफ्तरों में सर्च के दौरान IT के अफसरों ने खबरों में बदलाव करने के लिए कहा और एडिटोरियल से जुड़े फैसले खुद लेने लगे। ये आरोप बिल्कुल झूठे हैं और आईटी विभाग द्वारा इसका स्पष्ट रूप से खंडन किया जाता है।”
In keeping with the Department’s protocol, the Investigation team only looked into the financial transactions of the group related to tax evasion.(2/3)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 22, 2021
ट्वीट में आगे कहा गया, विभाग के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जाँच टीम ने सिर्फ वित्तीय दस्तावेजों और लेन-देन की पड़ताल की है।”
Shri Om Gaur is based in Lucknow as per his interview to media. It is emphasised that Lucknow office of the publication was not searched by the Income Tax team. Sh Om Gaur was not even questioned. The allegations being made have no basis & in fact seem to be highly motivated(3/3)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 22, 2021
आयकर विभाग ने ट्वीट में मीडिया समूह के राष्ट्रीय संपादकों द्वारा कुछ समाचार चैनलों को दिए गए साक्षात्कार का भी जिक्र किया। विभाग ने कहा, ‘‘मीडिया को दिए साक्षात्कार के मुताबिक ओम गौड़ लखनऊ में हैं। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया कि लखनऊ कार्यालय पर छापेमारी ही नहीं की गई है, ओम गौड़ से सवाल-जवाब भी नहीं किए गए हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं और प्रायोजित लग रहे हैं।”
गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई की आयकर विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा गुरुवार (22 जुलाई 2021) को तड़के 4:30 बजे दैनिक भास्कर के भोपाल, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद और महाराष्ट्र में स्थित 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। मीडिया समूह द्वारा टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की।
हालाँकि टैक्स से संबंधित अनियमितता के मामले में छापामारी होने पर एक बार फिर से वही ‘प्रेस की आजादी पर कायरतापूर्ण हमला’ और ‘आपातकाल’ का रोना शुरू हो गया। कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला और लिबरल मीडियाकर्मी रोहिणी सिंह ने आयकर विभाग की कार्रवाई को सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया।
वहीं मीडिया समूहों ‘दैनिक भास्कर’ और ‘भारत समाचार’ पर आयकर के छापों को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि एजेंसियाँ अपना काम करती हैं और ‘इनमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता।’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए। कई बार जानकारी के अभाव में भी बहुत सारे विषय ऐसे आते हैं जो सत्य से परे होते हैं।