Sunday, September 15, 2024
Homeदेश-समाजफोन ऑफ कर गायब हुए ममता के क़रीबी पूर्व सीपी राजीव कुमार: CBI ने...

फोन ऑफ कर गायब हुए ममता के क़रीबी पूर्व सीपी राजीव कुमार: CBI ने आज बुलाया था

कोलकाता के पूर्व कमिश्नर की गिरफ्तारी पर लगी रोक खत्म होने के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम राजीव कुमार के घर पहुॅंची थी। उनके घर पर ​नहीं मिलने के बाद एजेंसी ने पेश होने का समन घर पर चिपका दिया था।

क्या कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार फरार हो गए हैं? यह सवाल हम नहीं पूछ रहे बल्कि सीबीआई भी इसकी तह तक जाने में लगी है। सीबीआई ने राजीव को शनिवार (सितम्बर 14, 2019) को पेश होने के लिए समन जारी किया था। राजीव कुमार ने समन को धता बताते हुए सीबीआई के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि शारदा चिट फंड घोटाले में आरोपित राजीव कुमार का फोन भी स्विच ऑफ है।

बता दें कि ये वही राजीव कुमार हैं, जिन्हें गिरफ़्तार करने गई सीबीआई के काम में कोलकाता पुलिस ने बाधा पहुँचाई थी। बंगाल पुलिस ने उल्टा सीबीआई अधिकारियों को ही शिकंजे में ले लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ धरना दिया था और केंद्र सरकार पर राजीव कुमार को परेशान करने का आरोप लगाया था। मामला हाईकोर्ट तक पहुँचा, जिसने राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा था।

कलकत्ता काईकोर्ट ने राजीव कुमार से अपना पासपोर्ट सीबीआई को जमा कराने को कहा। हाईकोर्ट से उनकी गिरफ़्तारी पर लगी रोक ख़त्म होने के बाद शुक्रवार को कोलकाता में उनके पार्क स्ट्रीट स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुँची लेकिन वह नहीं मिले। हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई जब चाहे तब उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफ़्तार किए जाने की भी आशंका है, लेकिन एजेंसी इसका निर्णय इस आधार पर लेगी कि वह जाँच में सहयोग करते हैं या नहीं

सीएम ममता बनर्जी ने अपने क़रीबी पुलिस अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों में से एक हैं। ममता ने कहा कि राजीव कुमार की वीरता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा सवालों से परे है। उन्होंने उन पर लगे आरोपों को झूठा बताया। राजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ कर शारदा चिट फंड घोटाले में फँसे आरोपितों को बचाने की कोशिश की। इस मामले में तृणमूल के कई नेता भी आरोपित हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही राजीव कुमार के ख़िलाफ़ सीबीआई के आरोपों को गंभीर बता चुकी है। राजीव कुमार राज्य सरकार द्वारा गठित उस स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का हिस्सा थे, जो शारदा चिट फंड घोटाले की जाँच कर रही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आतंकवादी हैं राहुल गाँधी, कर रहे बाँटने की कोशिश’: सिख नेता के बयान पर भड़की कॉन्ग्रेस, बताया ‘भौंकने वाला आस्तीन का साँप’

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गाँधी सिखों को बाँटने का प्रयास कर रहे हैं... वो देश के नंबर वन आतंकवादी हैं... उन्हें पकड़ने के लिए इनाम रखा जाना चाहिए।

सबूतों से की छेड़छाड़, मामले को दबाया: कोलकाता RG कर अस्पताल में डॉक्टर की रेप-हत्या केस में पूर्व प्रिंसिपल और SHO 3 दिन रहेंगे...

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिस अधिकारी को 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -