उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक मुस्लिम नेता को उन्हीं के समुदाय के लोगों द्वारा पीटे जाने की खबर आई है। पीड़ित नेता का नाम फैसल मलिक है। मलिक ने अपने साथ हुई हिंसा की शिकायत पुलिस को दी है। उनकी तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छावनी मंडल के कोषाध्यक्ष फैसल ने आरोप लगाया है कि उनके बीजेपी से जुड़े होने के कारण उनके समुदाय के लोग उनसे नाराज थे। सबको उनका पार्टी में रहना खटकता था। इसी कारण उन्होंने मलिक को जमकर पीटा और उन्हें धमकी दी कि वो अपने दाढ़ी को कटा लें।
फैसल की हाथ में पट्टी बाँधे एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज नेशन पत्रकार अमित सिंह ने बताया कि फैसल ने दावा किया है कि मुस्लिम दबंगों ने उन्हें इसलिए मारा क्योंकि वे मुस्लिम होकर भाजपा से जुड़े। इतना ही नहीं दबंगों ने उन्हें भाजपा का मुखबिर भी कहा।
ये हैं कानपुर के फैसल मलिक। इनका आरोप है कि इनको कुछ मुस्लिम दबंगों ने इसलिए मारा पीटा, क्योंकि ये मुस्लिम हैं और बीजेपी से जुड़े हैं। इनकी दाढ़ी काटने की धमकी दी और बीजेपी का मुखबिर कहा गया।#Kanpur pic.twitter.com/0uQP7QjhIN
— Amit Singh (@amit3_singh) June 25, 2022
फैसल का पूछना है कि क्या दाढ़ी रखकर भाजपा में शामिल होना गुनाह है। अगर हाँ, तो पार्टी उन्हें निकाल दे। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने उन्हें पीटा। उनका आरोप है कि उनसे मारपीट के वक्त दबंगों ने उनकी उंगली तोड़ दी। वहीं पुलिस ने इस शिकायत के मिलने के बाद रेल बाजार थाना में चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506 के तहत केस को दर्ज किया है।
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ने इस मामले पर जानकारी दी कि फैसल मलिक आजाद पार्क के पास रहते हैं। वहीं उन्होंने घास लगाई थी जहाँ कुछ लोग फुटबॉल खेलने आए। जब फैसल ने उनका विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई। अब शिकायत के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच के बाद तथ्य सामने आएँगे उन्हें जाँच में शामिल करके कार्रवाई की जाएगी।