दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक कॉलोनी है- अबुल फजल। ये कॉलोनी रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान चर्चा में रही। कारण यहाँ की गलियों में गूँजे ‘आजादी’ के नारे! ये वैसे ही आजादी के नारे थे, जिन्हें कभी कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा गला फाड़ चिल्लाया जाता था और जिनका समर्थन पाकिस्तान के आतंकी कश्मीरी हिंदू महिलाओं का बलात्कार करने और उन्हें मारने के दौरान किया करते थे।
22 मार्च को जिस समय पूरा देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री की अपील पर स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त कर रहे थे, उस वक्त जामिया नगर के पास स्थित इस इलाके में आजादी के नारे लग रहे थे।
मुस्लिम मिरर की पत्रकार खुशबू खान ने इस वाकये का विडियो अपने ट्वीटर पर खुद शेयर किया और लिखा कि अबु फजल के निवासियों ने आजादी के नारे लगाए। विडियो देखें तो पता चलेगा कि इन लोगों ने वही नारे अपनी छतों से लगाए, जिन्हें अभी तक ये प्रदर्शनों में ढपली और माइक लेकर लगा रहे थे। विडियो में ताली-थाली बजाने की आवाज भी सुनी जा सकती है।
The residents of Abul fazal enclave raise Azaadi slogans!! ✊#HumlekeRahengeAzadi #IndiaAgainstCAA_NPR_NRC#JantaCurfew #CoronaUpdatesInIndia #Covid_19india #JantaCurfewMarch22 #COVID19outbreak #lockdown pic.twitter.com/ry3F422aU7
— Khushboo khan (@Khushbookhan_) March 22, 2020
गौरतलब है कि देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 तारीख को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इस दौरान पीएम ने देशवासियों से 5 बजे बालकनी में निकलकर स्वास्थ्यकर्मियों और देश की सेवा में जुटे लोगों का आभार ताली-थाली बजाकर प्रकट करने को कहा था। लेकिन ओखला के इस इलाके के लोगों ने उनको धन्यवाद देने से ज्यादा अपनी आजादी के लिए माँग करना जरूरी समझा और माहौल का राजनीतिकरण करने से नहीं चूके।
बता दें कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों में और जेएनयू द्वारा किए गए प्रदर्शनों में हमने खुलेआम उन आजादी के नारों को गूँजते देखा और सुना है। ये नारे एक समय में कश्मीर में पंडितों के नरसंहार के दौरान अस्तित्व में आए थे और उस समय इन्हें पाकिस्तानियों, आतंकवादियों, अलगाववादियों का पूरा समर्थन था। मगर, आज के संदर्भ में ये नारे विशेष समुदाय और लिबरल लोगों के लिए आम हो गए हैं। अक्टूबर 2019 में हजारों पाकिस्तानियों ने घोषणा की थी कि वे LOC पार करके भारत में घुसपैठ करेंगे और ‘कश्मीर को आज़ाद करेंगे’। ऐसा करते समय, पाकिस्तानियों ने ऐसी ही आज़ादी ’के नारे लगाए थे और LOC पर मार्च किया था।