‘द कश्मीर फाइल्स’ से भारतीय वायु सेना के अधिकारी रहे स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना से जुड़ा सीन हटाया जाएगा। जम्मू की एक अदालत ने बलिदानी अधिकारी की पत्नी निर्मल खन्ना की याचिका पर यह आदेश दिया है। खन्ना उन वायु सैनिकों में शामिल थे, जिनकी हत्या 25 जनवरी 1990 को आतंकियों ने कर दी थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ नब्बे के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और घाटी से उनके पलायन पर केंद्रित है।
सितंबर 2019 में स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना का नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में दर्ज करने का फैसला किया गया था। निर्मल खन्ना ने अदालत से फिल्म से उन दृश्यों को हटाने का आदेश देने की अपील की थी, जिनमें उनके पति सहित 4 वायु सेना कर्मियों की हत्या को दिखाया गया है। उनका कहना था कि ये दृश्य वास्तविक तथ्यों से अलग हैं। वायु सैनिकों पर हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार जेकेएलएफ का सरगना यासीन मलिक माना जाता है।
भारतीय वायुसेना के जवानों की हत्या तब की गई जब उनके पास कोई भी हथियार नहीं था और वे एयरपोर्ट जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहे थे। वहाँ भारतीय वायुसेना के 14 जवान थे। तभी अचानक से एक मारुति जिप्सी और एक बाइक से 5 आतंकी पहुँचे और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों के अलावा 2 कश्मीरी महिलाओं की भी हत्या कर दी गई, जो बस का इंतजार कर रही थीं। आतंकियों ने ख़ून से लथपथ जवानों के सामने डांस करते हुए जिहादी नारे भी लगाए थे।
1990 में इस मामले में सीबीआई ने टाडा कोर्ट के समक्ष 2 चार्जशीट दायर की थी। 1995 में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने ट्रायल पर रोक लगा दी थी। यासीन मलिक टेरर फंडिंग के मामले में भी आरोपित है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। उसे पुलवामा हमले के बाद गिरफ़्तार किया गया था। साल 2020 में कोर्ट ने इस मामले में पर्याप्त सबूतों के आधार पर यासीन मलिक और इस मामले में बाकी सभी दोषियों पर आरपीसी की धारा 302, 307, टाडा एक्ट 1987 और आर्म्स एक्ट 1959 समेत अन्य धाराओं में अलग-अलग आरोप तय करने के आदेश दिए थे।