डॉ. प्रियंका रेड्डी बलात्कार मामले के बाद एक और दिल दहला देने वाला बलात्कार का मामला सामने आया है। राँची के कांके में एक दर्जन लड़कों ने कथित तौर पर एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया है। सभी आरोपित खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पीड़िता की उम्र लगभग 25 के आसपास बताई जा रही है।
Jharkhand Police on Thursday arrested 12 accused in a case of gang rape of a student in Ranchi’s Kanke.https://t.co/N7IOrqT1JD
— MailToday (@mail_today) November 29, 2019
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक कार और एक बाइक के अलावा 3 जिन्दा कारतूस, दो मैगज़ीन, एक देसी पिस्तौल भी बरामद की हैं। इसके अलावा पीड़ता का क्षतिग्रस्त मोबाइल फ़ोन भी उन्हीं आरोपितों के पास से मिलने की बात पुलिस ने कही है। कांके पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला पीड़िता की तहरीर पर दर्ज कर लिया है।
A case of gang rape was registered at Kanke police station on the complaint of the girlhttps://t.co/k98A9c0GCs
— India Today (@IndiaToday) November 28, 2019
पीड़िता कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा है। बकौल रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा, शाम को वह जब विश्विद्यालय से 4 किलोमीटर दूर अपने एक पुरुष मित्र के साथ खड़ी बात कर रही थी तो बाइक सवार दो आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। उसके मित्र को पीट कर वे पीड़िता को पिस्तौल की नोंक पर बाइक से ईंट भट्ठे पर ले जाने लगे, और रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को कार से बुला लिया।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से पिस्तौल की नोंक पर गैंगरेप, सभी 12 आरोपी गिरफ्तार #Gangrape #Jharkhand #NationalLawUniversity #Ranchi #Sangrampur #गैंगेरप #झारखंड #नेशनललॉयूनिवर्सिटी #रांचीhttps://t.co/mSx2mYX86L
— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) November 29, 2019
वहाँ ले जाकर कथित तौर पर उन सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उन्होंने अपने और दोस्तों को भी बुलाकर पीड़िता के साथ और बलात्कार कराया। इसके बाद उन्होंने रात में उसे और उसकी स्कूटी को संग्रामपुर पुल के पास छोड़ दिया।
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच तीन युवक पीड़िता के दोस्त को भी घेरे रहे और धमकी देते रहे कि शोर मचाने पर उसे जान से मार देंगे। इस दौरान उसने उनमें से एक का मोबाइल नंबर किसी तरह नोट कर लिया, जिसके आधार पर उन सभी को पुलिस ने एक-एक कर हिरासत में ले लिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का स्वतः संज्ञान लेने की घोषणा करते हुए दावा किया है कि उसने झारखंड के डीजीपी को पत्र लिख दिया है।
@NCWIndia has taken Suo-motu cognizance of this case and written to @dgpjh @sharmarekha @MinistryWCD @PMOIndia https://t.co/EEPQ3gZkz1 via @indiatoday
— NCW (@NCWIndia) November 29, 2019
सभी 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके नाम है क्रमशः सुनील मुंडा, कुलदीप उराँव, सुनील उराँव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उराँव, नवीन उराँव, बसंत कच्छप, रवि उराँव, अमन उराँव, रोहित उराँव, ऋषि उराँव।