Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजअब आँख निकाली है, ब्रेस्ट काटी है… तब फाड़ा गया था प्राइवेट पार्ट, चीरी...

अब आँख निकाली है, ब्रेस्ट काटी है… तब फाड़ा गया था प्राइवेट पार्ट, चीरी गई थी टांग: बंगाल का कामदूनी गैंगरेप, जिसके 9 दोषियों में से सिर्फ 2 अब जेल में

2013 में एक कामदूनी गैंगरेप मामला आया था। उस समय एक कॉलेज की छात्रा का 9 लोगों ने गैंगरेप किया था। बाद में लड़की के शव के साथ भी वीभत्सता हुई थी। लड़की की टांग चीर दी गई थी और प्राइवेट पार्ट फाड़ दिया गया था।

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद पिछले माह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आने से चर्चा में था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वहाँ एक 13 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद रेप करके उसकी हत्या कर दी गई और जब बच्ची का शव बरामद हुआ तो सबके हाथ-पाँव फूल गए।

दरअसल, सामने आई जानकारी से पता चला था कि बलात्कारी ने उस बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मारा और जब वो मर गई तब भी उसके शव के साथ वीभत्सता करता रहा। रिपोर्टों में सामने आया था कि उस मासूम को मारने के लिए उसका गला रस्सी से घोंटा गया था, उसकी आँखी नोच ली गई थीं, और उसकी ब्रेस्ट को काटकर अलग कर दिया गया था। इसके बाद उसके शव में छेद बनाए गए थे जिसमें तेजाब डालकर उसे गलाने का प्रयास हुआ था।

घटना इतनी वीभत्स थी कि सोचकर भी कोई भीतर तक झकझोर जाए। लेकिन चूँकि यह मामला बंगाल का है इसलिए वामपंथी और इस्लामवादियों की लॉबी इस पर लंबे समय से चुप रही। एक बार भी उन्होंने बच्ची के लिए न्याय की गुहार नहीं लगाई। न ही उन्होंने जानना चाहा कि आखिर पीड़ित परिवार का क्या हाल है। नतीजतन परिवार ने इंसाफ के लिए खुद अपनी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कब्र से 20 दिन बाद बेटी का शव निकलवाकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया क्योंकि पहले वाली रिपोर्ट में उस वीभत्सता को छिपाया गया था जो बच्ची के साथ घटी।

खैर! ऐसा पहली बार नहीं है कि बंगाल में रेप, हत्या की घटनाओं पर पर्दा डालने का आरोप लगा हो। 2013 में कामदूनी में एक गैंगरेप सामने आया था, वीभत्सता के मामले में उसकी तुलना लोगों ने दिल्ली के निर्भया से की थी। वहीं अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश संचिता सरकार की अदालत ने इस मामले को देख इसे ‘Rarest Of the Rare (दुर्लभतम से भी दुर्लभतम)’ कहा था। पिछले साल 2023 तक उस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अंत में मामले के 9 आरोपितों में से सिर्फ 2 को आजीवन कारावास की सजा मिली, जबकि बाकी छूट गए।

कामदूनी गैंगरेप से जुड़ी जानकारी

7 जून 2013 को कामदूनी गाँव में एक द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने कॉलेज का एग्जाम देकर स्टेशन से अकेले घर लौट रही थी। वहीं सैफुल, अंसार अली समेत 9 की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने उसे छेड़ना शुरू किया लेकिन लड़की उन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ने लगी। लड़की का यूँ नजरअंदाज करना उन्हें पसंद नहीं आया और फिर वो उसे पकड़कर खेत में ले गए। खेत में उन्होंने लड़की के साथ क्या किया ये सुनकर शायद किसी की भी रूह काँप जाए।

मीडिया में मौजूद जानकारी बताती है कि आरोपितों ने उसके साथ न केवल गैंगरेप किया बल्कि उसे तड़पा-तड़पा कर मारा। उन्होंने लड़की के साथ हैवानियत इतनी दिखाई कि उसके प्राइवेट पार्ट को रेप के दौरान फाड़ दिया गया। इसके अलावा उसकी टांग खींचकर नाभि तक चीर दी गई और उसे फेंकने से पहले वो जिंदा न बचे इसके लिए उसके गले को रेता गया।

लड़की के भाई ने इस मामले में बताया था कि जब वो खुद कामदूनी से लौट रहा था तो उसने आरोपितों को रास्ते में देखा था। अंसार अली और सैफुल बात कर रहे थे- “आज मजा बड़ा आया, अब घर चलना चाहिए।” इनके बाद उसने बाकी 6 लोगों को भी देखा था। लेकिन तब उसे कुछ पता नहीं था।

खबरों के अनुसार, जब लड़की का शव अगले दिन बरामद हुआ तो लड़की अधनंगी थी। उसके साथ हुई वीभत्सता को देख इस मामले का खूब विरोध हुआ था। उसकी सहेलियाँ दिल्ली तक आईं। लोगों का रोष देख फिर ये मामला सीआईडी को सौंपा गया। जाँच में आरोपितों के अपराध का खुलासा हुआ।

बाद में आरोपित गिरफ्तार भी हुए। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे सबको राहत दी जाती रही। 9 में से 2 रफीकुल इस्लाम और नूर अली को सबूतों की कमी के कारण बरी किया गया। गोपाल नस्कर ट्रायल के दौरान ही मर गया। शेख इमानुल इस्लाम, अमीनुर इस्लाम और भोला नस्कर जिनको पहले 10 साल की सजा मिली थी, उन्हें भी 2023 मे 10000 का जमानत बॉन्ड लगाकर छोड़ दिया गया। अमीन अली को बाद में बरी किया गया और जो दो मुख्य दोषी बचे सैफुल अली और अंसार अली। जिन्हें फाँसी की सजा मुकर्रर हुई थी उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe