Friday, May 17, 2024
Homeदेश-समाज'प्रधानमंत्री को जूते मारना चाहिए'… स्कूल प्ले में ये शब्द कहना 'देशद्रोह' नहीं: कर्नाटक...

‘प्रधानमंत्री को जूते मारना चाहिए’… स्कूल प्ले में ये शब्द कहना ‘देशद्रोह’ नहीं: कर्नाटक हाईकोर्ट की टिप्पणी; अलाउद्दीन, अब्दुल, बिलाल और महताब को मिली राहत

कोर्ट में मुताबिक आरोपितों द्वारा बोले गए शब्दों से इस तरह के किसी इरादे का होना प्रमाणित नहीं हो पाया है। अदालत ने आगे कहा कि देश के नागरिकों को सरकार और उसके पदाधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों की आलोचना या टिप्पणी का अधिकार है बशर्ते उस से लॉ एन्ड आर्डर बिगड़ने जैसी स्थिति न बने।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार (5 जुलाई 2023) को जारी एक आदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दर्ज देशद्रोह के केस में एक स्कूल के मैनेजमेंट को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने माना कि प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है, लेकिन ये देशद्रोह नहीं है। इस आदेश के चलते अलाउद्दीन सहित 3 अन्य लोगों पर दर्ज देशद्रोह की FIR रद्द कर दी गई है। इन सभी पर जनवरी 2020 में एक नाटक के मंचन के दौरान प्रधानमंत्री को जूते से मारने जैसी टिप्पणी के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आदेश जस्टिस हेमंत चंदनगौदर की कोर्ट में सुनवाई के दौरान आया। बीदर के शाहीन स्कूल मैनेजमेंट के अलाउद्दीन, अब्दुल खालिक, मोहम्मद बिलाल इनामदार और मोहम्मद महताब ने अपने खिलाफ न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR को रद्द करने का आवेदन किया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस हेमंत चंदनगौदर ने कहा कि स्कूल में नाटक के मंचन के दौरान बोले गए शब्द कि ‘प्रधानमंत्री को जूते से मारा जाना चाहिए’ न केवल गैर जिम्मेदाराना बल्कि अपमानजनक भी था लेकिन इसे देशद्रोह नहीं माना जा सकता है।

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में आगे कहा कि IPC में देशद्रोह की धारा 124 तब ही लागू हो सकती है जब बोले गए शब्दों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका हुई हो। कोर्ट में मुताबिक आरोपितों द्वारा बोले गए शब्दों से इस तरह के किसी इरादे का होना प्रमाणित नहीं हो पाया है। अदालत ने आगे कहा कि देश के नागरिकों को सरकार और उसके पदाधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों की आलोचना या टिप्पणी का अधिकार है बशर्ते उस से लॉ एन्ड आर्डर बिगड़ने जैसी स्थिति न बने।

क्या था मामला

गौरतलब है कि कर्नाटक के जिला बीदर स्थित शाहीन स्कूल में साल 2020 में एक नाटक का आयोजन करवाया गया था जिसमें पात्र के तौर पर क्लास 4 के बच्चों को रखा गया था। इस नाटक को CAA और NRC के विरोध पर आधारित रखा गया था। मंचन के दौरान प्रधानमंत्री को जूते मारने जैसे शब्द बोले गए थे। इस नाटक को साम्प्रदायिक सोच से प्रेरित बताते हुए नीलेश नाम के व्यक्ति ने बीदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 504, 505 (2), 124 (ए) और 153 (ए) के तहत कार्रवाई की थी।

हालाँकि शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया था। स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस पर अपने साथ देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। साथ ही हाईकोर्ट में इस FIR को रद्द करने की याचिका दाखिल की गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विभव कुमार की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं कहती रही छोड़ दो, लेकिन वह मारता और गाली देता रहा: देर...

स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर करवा दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें कितनी बेरहमी से मारा गया।

CAA के तहत मिलने लगी नागरिकता तो नाराज हुई कॉन्ग्रेस की सहयोगी IUML, जाएगी सुप्रीम कोर्ट: ‘नई जिंदगी’ देने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने PM...

पाकिस्तान में प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत में CAA से मिली नागरिकता के खिलाफ कॉन्ग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -