कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के वक्त उनकी कार की तरफ भाग कर आए एक युवक की हरकत को पुलिस ने सुरक्षा चूक मानने से इनकार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति बैरिकेडिंग तोड़ पीएम के पास आता दिखा तो उसे उन्होंने खुद रोका और एक एसपीजी कमांडो भी वहाँ आए।
पुलिस अधिकारी आलोक कुमार ने सुरक्षा चूक को लेकर आई रिपोर्ट को नकारा और युवक की हरकत को असफल प्रयास कहा। उन्होंने कहा, “जैसा कि मीडिया में रिपोर्ट किया जा रहा है, प्रधानमंत्री सुरक्षा में दावणगेरे में कोई चूक नहीं हुई। यह एक असफल प्रयास था। उसे फौरन मैं और एक एसपीजी ने पकड़कर सुरक्षित दूरी पर दिया था। जरूरी कार्रवाई की जा चुकी है।”
As being reported in a section of media, there was no breach in security as such of Hon’ble PM at Davangere today. It was an unsuccessful attempt
— alok kumar (@alokkumar6994) March 25, 2023
He was caught immediately by myself and SPG at a safe distance
Appropriate action is being taken in this regard pic.twitter.com/qsqdoBCszN
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे के वक्त दावणगेरे में रोड शो के बीच एक युवक ने भागकर पीएम मोदी के पास जाने की कोशिश की थी। हालाँकि उसे पीएम के पास पहुँचने से पहले रोक लिया गया। ऐसे में मीडिया में खबरें आईं कि ये सुरक्षा चूक है।
‘रिपब्लिक’ ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि सुरक्षा में सेंध लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुँचने की कोशिश करने वाला युवक कोप्पल का रहने वाला है। पहले वह गमित कॉलेज परिसर में छिपा हुआ था। प्रधानमंत्री के रोड शो को देखने के बाद वह दौड़ता हुआ उनकी गाड़ी के पास जाने की कोशिश कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी साल जनवरी में कर्नाटक के हुगली में भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब एक 6वीं क्लास का बच्चा हाथ में माला लेकर प्रधानमंत्री की ओर बढ़ रहा था। हालाँकि सुरक्षा में मुस्तैद एसपीजी के जवानों ने बच्चे को देख लिया और उससे माला लेते हुए वापस भेज दिया था। बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाना चाहता था। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक बताया गया था। लेकिन कर्नाटक पुलिस ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इनकार कर दिया था।