केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के कडकवूर (Kadakkavoor) में एक महिला को अपने ही बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट (POCSO एक्ट) में मामला दर्ज हुआ है।
न्यूज 18 की खबर के अनुसार, महिला पर अपने 14 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। पूरे राज्य में इस तरह का ये पहला मामला आया है। बच्चे के पिता ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे की माँ पिछले कुछ समय से उसका उत्पीड़न कर रही है।
@TandonRaveena Aisi bhi hoti hai maa? Thankfully no sexual abuse in my childhood, but emotional neglect, discrimination & abuse to some extent: Yes. https://t.co/BqIF12pXRs
— Postmortem of Love (@dusshool99fan) January 4, 2021
कडकवूर थाने के अधिकारी ने सोमवार (जनवरी 4, 2020) को IANS को बताया कि उन्हें एक पिता की शिकायत आई थी, जिसे उन्होंने बाल कल्याण आयोग को फॉर्वर्ड कर दिया। जाँच में पाया गया कि 35 साल की महिला अपने बच्चे को उत्पीड़ित कर रही थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत के समक्ष पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेेज दिया गया है। महिला फिलहाल तिरुवनंतपुरम की महिला जेल में है।
गौरतलब है कि अभी हाल में केरल से ही दो आदिवासी लड़कियों के यौन उत्पीड़न का मामला आया था। इस केस में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। आदिवासी लड़कियाँ इन दोनों युवकों की दोस्त थीं और फोन के जरिए बात करते हुए इनके साथ रिलेशन में आई थीं। ये दोनों युवक इसी दोस्ती का फायदा उठा कर उन्हें नए साल की पूर्व संध्या पर अपने साथ ले गए और उनका यौन उत्पीड़न किया।
इससे पूर्व केरल में ही सुमदाय विशेष के दो अन्य युवकों पर 2 नाबालिग बच्चियों से रेप करने का आरोप लगा था। कथित तौर पर दोनों जुड़वाँ भाई थे और इनके नाम नौशाद व नवास थे। दोनों ने 10 साल और 5 साल की बच्चियों का कई बार रेप किया था। बच्चियों के माता-पिता ने इस मामले में दोनों भाइयों नौशाद और नवास के ख़िलाफ़ शिकायत करवाई थी और आरोप लगाया था कि दोनों बच्चियों का कई बार रेप किया गया।