Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजकेरल: राखिल ने डेंटल की पढ़ाई कर रही छात्रा को कमरे से खींचकर निकाला,...

केरल: राखिल ने डेंटल की पढ़ाई कर रही छात्रा को कमरे से खींचकर निकाला, सिर और छाती में मारी गोली; मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर वक्त राखिल उसके घर में घुस आया और उसे खींचकर दूसरे कमरे में ले गया। इसके बाद मानसा की दोस्तों ने तीन बार गोली चलने की आवाज सुनी।

केरल के कोथामंगलम में एक 24 वर्षीय डेंटल कॉलेज स्टूडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले राखिल ने बाद में खुद को भी गोली मार ली। छात्रा की हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा को 2 गोलियाँ मारी गई।

घटना कोथामंगलम के नेल्लीकुझी की है। कन्नूर की रहने वाली पीवी मानसा इंदिरा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस की स्टूडेंट थी। वह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ पेइंग गेस्ट में रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार (30 जुलाई 2021) की दोपहर लगभग 3:30 बजे राखिल उसके घर में घुस आया और उसे खींचकर दूसरे कमरे में ले गया। इसके बाद मानसा की दोस्तों ने तीन बार गोली चलने की आवाज सुनी। उन्होंने मानसा और राखिल को फर्श पर पड़े पाया।

जब मानसा की दोस्त उसके पास पहुँची तब वह जिंदा थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। राखिल ने खुद को गोली मारने से पहले मानसा को काफी नजदीक से दो गोलियाँ मारी जो उसके सिर और छाती पर लगी। कोथामंगलम एसआई ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।

एर्नाकुलम (रुरल) एसपी के कार्तिक ने बताया कि ऐसी संभावना है कि राखिल, मानसा को पहले से जानता था और कुछ दिनों पहले ही कन्नूर से कोथामंगलम पहुँचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखिल 04 जुलाई 2021 से उस इलाके में ठहरा हुआ था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी बहस हो चुकी थी। पुलिस जाँच में जुटी हुई है और मानसा के दोनों फोन से जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -