Sunday, November 3, 2024
Homeदेश-समाजबैग, जैकेट, ट्राउजर और चश्मा…: हुलिया बदलकर UP के लखीमपुर में घूमता दिखा अमृतपाल,...

बैग, जैकेट, ट्राउजर और चश्मा…: हुलिया बदलकर UP के लखीमपुर में घूमता दिखा अमृतपाल, J&K में बैठे करीबी गिरफ्तार

अमृतपाल कहाँ है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उसे गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा एजेंसियाँ दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में अमृतपाल की तलाश की जा रही है। बता दें कि साल 2016 से पिछले साल तक 5 से अधिक खालिस्तानी समर्थक उत्तराखंड से गिरफ्तार हो चुके हैं।

पाकिस्तान के सहयोग से देश को एक बार फिर खालिस्तानी अलगाववाद की आग में झोंकने की कोशिश करने वाले ‘वारिस पंजाब दे’ के भगोड़ा मुखिया अमृतपाल को सुरक्षा एजेंसियाँ तलाश कर रही हैं। उसकी एक नई तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह चश्मा पहने नजर आ रहा है। उससे जुड़े और मदद करने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर रही है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 19 मार्च की रात अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से एक कपल को गिरफ्तार किया है। आरएसपुरा निवासी अमरीक सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर पर आरोप है कि उनके अमृतपाल के साथी पपलप्रीत सिंह के साथ संबंध हैं।

कहा जाता है कि पपलप्रीत ही अमृतपाल को गिरफ्तारी से बचा रहा है और उसे जगह-जगह छिपने में मदद कर रहा है। बलजीत कौर भी पपलप्रीत की ही जानकारी है। इससे पहले अमृतपाल के एक अन्य सहयोगी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। उत्तराखंड के देहरादून, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में अमृतपाल को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है।

अमृतपाल कहाँ है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उसे गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा एजेंसियाँ दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में अमृतपाल की तलाश की जा रही है। बता दें कि साल 2016 से पिछले साल तक 5 से अधिक खालिस्तानी समर्थक उत्तराखंड से गिरफ्तार हो चुके हैं।

अमृतपाल का एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह टी-शर्ट और जिंस के साथ जैकेट पहने मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा है। कहाँ जा रहा है कि यह वीडियो 23 मार्च 2023 का लखीमपुर खीरी का है। इस वीडियो में वह एक बैग लिए नजर आ रहा है। साथ ही वह अपना मुँह ढँके नजर आ रहा है। लखीमपुर नेपाल बॉर्डर से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

इसके पहले एक और वीडियो सामने आया था। ये वीडियो फुटेज CCTV के हैं। इस फुटेज में अमृतपाल जैकेट, ट्राउजर और चश्मा पहने नजर आ रहा है। यह फुटेज अमृतसर का बताया जा रहा है। कुछ मीडिया हाउस में इसे पटियाला का कहा जा रहा है। यह फुटेज 20 मार्च का बताया जा रहा है।

वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि अमृतपाल दिल्ली की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल साधु के वेश में एक बस टर्मिनल पर उतरा था। इस घटना के बाद पुलिस की टीम दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -