Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजमध्य प्रदेश: लॉकडाउन के बीच फिर नमाज के लिए मस्जिद में हुए इकट्ठा, 40...

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन के बीच फिर नमाज के लिए मस्जिद में हुए इकट्ठा, 40 पर FIR

पुलिस निरीक्षक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर चौरई तहसील के खैरीखुर्द गाँव में गुरुवार रात को पहुँची पुलिस ने देखा कि एक मस्जिद में गाँव के सरपंच सहित 40 लोग सामूहिक तौर पर नमाज अदा कर रहे थे।

कोरोना से जंग जीतने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है। इसका पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी समुदाय विशेष का एक वर्ग बाज नहीं आ रहा। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक मस्जिद में 40 लोगों ने एकत्र होकर नमाज अदा की। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गाँव की मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए जुट गए। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुँच गई। सामूहिक नमाज अदा करने के आरोप में 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर चौरई तहसील के खैरीखुर्द गाँव में गुरुवार रात को पहुँची पुलिस ने देखा कि एक मस्जिद में गाँव के सरपंच सहित 40 लोग सामूहिक तौर पर नमाज अदा कर रहे थे।

मुकेश द्विवेदी ने बताया कि इस पर पुलिस के गश्ती दल द्वारा सभी 40 नमाजियों के खिलाफ में धारा 144, धारा 188 और धारा 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और मध्य प्रदेश जन सुरक्षा कानून 1949 की संबद्ध धारओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। चेतावनी देने के बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है। साथ ही मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए जहाँ भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं उन सभी इलाकों को प्रदेश सरकार ने पूरे तरह से सील कर दिया है। वहीं ऐसे लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

माध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है। गौरतलब हो कि गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में देश के पहले कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने दम तोड़ दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -