Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजप्रतीक पवार पर जिन कट्टरपंथियों ने चलाई तलवार, उनमें से 8 और गिरफ्तार, अब...

प्रतीक पवार पर जिन कट्टरपंथियों ने चलाई तलवार, उनमें से 8 और गिरफ्तार, अब तक कुल 14 हिरासत में: नुपूर शर्मा की DP लगाने पर मुस्लिमों ने घेरकर किया था हमला

कर्जत पुलिस के मुताबिक, युवक पर धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 6 अगस्त को पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया था और हमले में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया।

महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में रविवार (7 अगस्त 2022) को 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। ये सभी कर्जत के रहने वाले हैं। उन्हें आज (8 अगस्त 2022) कोर्ट में पेश किया जाएगा। कर्जत पुलिस के मुताबिक, युवक पर धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 6 अगस्त को पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया था और हमले में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। इन पाँचों को 10 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि यह घटना 4 अगस्त 2022 की है। महाराष्ट्र के अहमदनगर के कर्जत में इस घटना को अंजाम दिया गया था। यह मामला तब सामने आया, जब शनिवार (6 अगस्त 2008) को महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले के बारे में बताया। पीड़ित युवक का नाम प्रतीक पवार उर्फ सनी है।

रिपोर्टों के अनुसार, करीब 15 मुस्लिम युवकों के समूह ने प्रतीक को घेरकर उस पर तलवार, दरांती और हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला किया। उसके चेहरे पर थूका। हमलावर उसे मरा समझ छोड़कर चले गए थे। हमले में सनी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। प्रतीक को 35 टाँके लगे हैं। वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। राणे ने दावा किया है कि नूपुर शर्मा की डीपी लगाने के कारण प्रतीक पर हमला हुआ।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पवार और शिकायतकर्ता अमित माने अपनी बाइक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और मेडिकल दुकान के पास एक मित्र की प्रतीक्षा कर रहे थे। उसी समय मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग दुपहिया वाहनों से उनके पास पहुँचे और उस पर हमला कर दिया। एफआईआर के अनुसार, वे सभी तलवार, दरांती और हॉकी स्टिक लिए हुए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण महाराष्ट्र के अमरावती में ही 21 जून 2022 को उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। यह मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों से दूर रहा। लेकिन जब उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैयालाल का मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने गला काट दिया, उसके बाद इस मामले की भी परतें खुलने लगीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -