महाराष्ट्र में सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ नसीम खान पर एक महिला के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरिफ नसीम खान के अलावा 4 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है।
यह मामला मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन पाँच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 506, 323, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में आरिफ नसीम खान की तरफ से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
An FIR has been registered against Maharashtra Congress Working President Arif Naseem Khan & 4 others at Andheri Police Station in Mumbai under Sections 354, 509, 506, 323, 504 & 34 of IPC, based on the statement of a woman: Mumbai Police
— ANI (@ANI) October 31, 2021
जानकारी के मुताबिक पहले साकी नाका पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में अधिकार क्षेत्र के मुद्दे को देखते हुए इसे अंधेरी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया। हालाँकि, इस मामले में अभी किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में कॉन्ग्रेस के छह कार्यकारी अध्यक्षों में से एक नसीम खान हैं। उन छह कार्यकारी अध्यक्ष में मोहम्मद आरिफ नसीम खान के अलावा शिवाजी राव मोगे, बसवराज पाटिल, कुनाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत और प्रनति सुशील कुमार शिंदे हैं।
2019 में विधानसभा चुनाव में हार गए थे नसीम खान
अक्टूबर 2019 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी के रूप में नसीम खान, शिवसेना के उम्मीदवार दिलीप लांडे के खिलाफ 409 वोटों के अंतर से चांदीवली सीट से चुनाव हार गए थे। शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे को 85816 जबकि कॉन्ग्रेस उम्मीदवार आरिफ खान को 85436 वोट मिले थे। वहीं, चांदीवली विधानसभा सीट पर 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस के आरिफ खान ने शिवसेना के प्रत्याशी को 29469 वोटों से हराया था।