मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम युवक अमन अंसारी हिंदू परिवार की नाबालिग बच्ची को धमका कर उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डाल रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अमन अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अमन अंसारी ने मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को किशोरी के घर में घुसकर उसे डंडों से भी पीटा था, साथ ही बात न मानने पर खुद की जान देने की भी धमकी दी थी। वो पीड़ित किशोरी को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता था, जिसकी वजह से पीड़िता और उसके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वो 5 अक्टूबर को भी किशोरी को अपने साथ लेकर जाने की कोशिश कर चुका था।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की माँ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी को अमन अंसारी की धमकियों के चलते स्कूल की परीक्षाएँ भी छोड़नी पड़ीं। वो बेटी पर निकाह के लिए दबाव डाल रहा था।
पीड़िता की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मामले की प्राथमिकता से जाँच शुरू की। इसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपित अमन अंसारी को उसके घर पर ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अमन अंसारी से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
शहर मैनपुरी में एक दसवीं कक्षा की किशोरी को जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए धमकाया व जबरदस्ती की जा रही पर उसकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई, कहते हैं जब तक घटना कांड में न बदल जाए कोई सुनने वाला नहीं होता । @mainpuripolice @Uppolice कृपया इस किशोरी को न्याय दिलाने में मदद करे pic.twitter.com/DqG1fw90D1
— Sawaal Jabaab (@sawaaljabaab) October 24, 2024
इंस्पेक्टर कोतवाली बहादुर सिंह ने बताया कि युवती और उसके परिवार को धमकाने के आरोप में अमन अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पीड़िता और उसका परिवार अब सुरक्षित है, और आरोपित को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
#UPPolice #UPPInNews #MainpuriPoliceInNews pic.twitter.com/kLSmCuI7bz
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) October 25, 2024
इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने कहा कि पड़ोसी युवक द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली है। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण के साथ मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।