ओडिशा के कालाहांडी जिले में ममिता मेहर नाम की एक 24 वर्षीय शिक्षिका 8 अक्टूबर को लापता हो गई थी। 19 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन स्टेडियम में शिक्षिका की बुरी तरह सड़ी-गली लाश मिली। शव को पहचानना मुश्किल था, लेकिन परिजनों ने पीड़िता के गहनों और अन्य सामानों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। हालाँकि, शव की पहचान की पुष्टि होनी बाकी है और जाँच के लिए डीएनए सैंपल को लैब में भेजा जा चुका है।
जिस निर्माणाधीन स्टेडियम में शव मिला है, वह उसी संस्थान का है, जहाँ मृत शिक्षिका पढ़ाती थी। शव मिलने के बाद राज्य में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस घटना के आरोप बीजेडी मंत्री और उसी क्षेत्र के विधायक दिब्यशंकर मिश्रा पर लग रहे हैं। भाजपा और कॉन्ग्रेस दोनों ने राज्य में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
इस घटना को बलांगीर की बीजेपी सांसद संगीता सिंह देव ने शर्मनाक करार दिया है। ममिता बलांगीर जिले के एक गाँव की रहने वाली थीं और पड़ोस के कालाहांडी जिले में महालिंग सनशाइन स्कूल में शिक्षिका थीं।
What can be more ironic, shocking, shameful and condemnable than a 24 year old woman Mamita Meher from Jharni in Balangir district who was a teacher in Sunshine School in Kalahandi, being murdered in the Constituency (Junagadh) of the MoS Home (Odisha). pic.twitter.com/JTphSKgsoa
— Sangeeta Kumari Singh Deo (@sksingh_deo) October 19, 2021
दिब्यशंकर मिश्रा पर क्या हैं आरोप
राज्य के मंत्री और बीजेडी के नेता दिब्यशंकर मिश्रा पर सेक्स रैकेट में शामिल होने से लेकर शिक्षिका को लापता और हत्या करने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं। मिश्रा उसी जूनागढ़ के विधायक हैं, जहाँ पर महालिंग स्कूल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अक्टूबर को महालिंग स्टेडियम में खुदाई करके लाश को बाहर निकाला गया था। वहाँ के स्थानीय नेताओं का कहना था कि मंत्री दिब्यशंकर मिश्रा अक्सर स्कूल में आते थे और रात में भी यहीं रूकते थे।
ओडिया दैनिक सांबाडा से बात करते हुए कालाहांडी जिला परिषद की अध्यक्ष नमितारानी साहू ने आरोप लगाया, “कई मंत्री इस स्कूल का दौरा करते थे। दिब्यशंकर मिश्रा हर हफ्ते इस स्कूल का दौरा करते थे। इस निर्वाचन क्षेत्र में तीन अन्य कॉलेज हैं, उन्हें हर बार एक ही संस्थान का दौरा क्यों करना पड़ा? वह इस संस्था को सरकारी सहायता भी दे रहे थे। वह रात में भी यहीं रुके थे।”
उल्लेखनीय है कि स्कूल की शिक्षिका ममिता मेहर महालिंग संस्था द्वारा संचालित गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन भी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अचानक गायब होने से पहले ममिता स्कूल में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के काफी करीब पहुँच गई थीं।
The sudden disappearance of Sunshine School Mahaling Principal Mamita Meher,on dt.8/10/2021 while she was on the verge to explode a bombshell exposing the naked facts of the rampant sex racket doing rounds in the campus of the sacred institution has been a great shock for us all pic.twitter.com/npX7f9yUho
— Pradipta Kumar Naik (@pradiptanaikbjp) October 20, 2021
पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपित पकड़ा गया
स्कूल टीचर ममिता मेहर के गायब होने के मामले में टिटिलागढ़ पुलिस की हिरासत से 17 अक्टूबर को भागे मुख्य आरोपित गोबिंदा साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपित के भागने के बाद राजनीतिक दलों और लोगों ने किया विरोध किया था। बाद में साहू को 19 अक्टूबर को बलांगीर जिले के बांगोमुंडा ब्लॉक के बुद्धिपदार से गिरफ्तार किया गया था।
टिटिलागढ़ पुलिस बैरक से साहू के भागने के बाद ओडिशा पुलिस की तीखी आलोचना हुई थी। उसके भागने की घटना ने सत्ताधारी पार्टी पर लग रहे आरोपों को मजबूती दी थी।
गौरतलब है कि गोबिंदा साहू उसी स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष है, जहाँ ममिता काम करती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस दिन वह लापता हुई थी उस दिन साहू ने ममिता को मिलने के लिए बुलाया था। आरोप है कि साहू और कुछ अन्य व्यक्ति कथित तौर पर महिला कर्मचारियों का यौन शोषण कर रहे थे और ममिता ने इसका पर्दाफाश करने की धमकी दी थी।
इसके अलावा मुख्य आरोपित साहू कथित तौर पर मंत्री दिब्यशंकर मिश्रा के करीबी था। वह सरकारी परियोजनाओं में शामिल था और उसे MPLAD और MLALD फंड से अनुदान भी मिला था।
हत्या के बाद शव को जलाया फिर दफनाया
ममिता के लापता होने के मामले में उसके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से मामले की जाँच चल रही थी। 19 अक्टूबर को पुलिस महालिंग संस्थान के स्वामित्व वाले निर्माणाधीन स्टेडियम में एक जगह खुदाई की तो जमीन से बुरी तरह झुलसा शव बरामद किया गया।
#BIG_BREAKING
— OTV (@otvnews) October 19, 2021
Lady teacher Mamita Meher missing case and recovery of burnt body: Family members have confirmed that gold chain, anklet & bag found from spot where body was buried belong to Mamita, informs DSP Batakrushna Mishra to #OTV #Odisha
शव बुरी तरह से सड़ा-गला हुआ था और उसकी पहचान नहीं हो सकती थी, जिसके बाद उसे फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया गया था। हालाँकि, मौके पर मौजूद ममिता के परिवार ने शव पर मिली सोने की चेन, हैंडबैग और कुछ अन्य सामान से उनकी पहचान कन्फर्म की है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य आरोपित गोबिंद साहू ने ममिता की हत्या की बात कबूल कर ली है।
#MahalingMystery: Mamita Meher’s murder was pre-planned!
— OTV (@otvnews) October 20, 2021
Mamita was reportedly murdered inside car (bearing no. OD08K 1002) after argument with Govind Sahu; body buried on Oct 8 but pit was dug up on 6th; same car seized on 14th, from which one anklet & petrol jar was recovered
ममिता की हत्या साजिश के तहत की गई थी। हत्या में शामिल एक कार (OD08K 1002) को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गोबिंद साहू के साथ बहस के बाद कथित तौर पर ममिता की हत्या कर दी गई थी। शव को जला दिया गया था और बाद में खोदे गए गड्ढे में दफन कर दिया गया था। 14 अक्टूबर को संदिग्ध कार को जब्त कर लिया गया था। कार में से ममिता की पायल और पेट्रोल का एक जार मिला था।