आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार (Avatar)’ के सीक्वल, ‘अवतार 2 (Avatar 2: The Way to Water)’ को देखने गए एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू नामक व्यक्ति अपने छोटे भाई राजू के साथ ‘अवतार 2’ देखने थिएटर गया था। वहाँ अचानक ही उसके सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद, आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के परिवार में एक बेटा और एक बेटी भी है।
लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू की मौत को लेकर डॉक्टर्स ने कहा है कि उसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। फिल्म देखने के दौरान वह बेहद एक्साइटेड हो गया था। इससे उसे हार्ट अटैक आ गया। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऐसी ही घटना 12 साल पहले साल 2010 में भी हुई थी। तब, ताइवान में एक 42 वर्षीय व्यक्ति अवतार फिल्म देखने गया था। जहाँ, हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी।
बता दें कि ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ या अवतार 2 दिसंबर, 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल है। जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बनाने में कुल 13 साल लगे हैं। साथ ही इसके निर्माण में करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को रिलीज हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए से अधिक की नेट कमाई की है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसमें, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मेघा ठाकुर और एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जैसे लोगों के नाम भी शामिल हैं।
लखनऊ में हार्ट अटैक से स्टेज पर दुल्हन की मौत
यूपी के लखनऊ में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। शादी की पार्टी उस समय मातम में बदल गई, जब स्टेज पर आई दुल्हन की अचानक मौत हो गई। दुल्हन का नाम शिवांगी था और वह दूल्हे को वरमाला पहनाने स्टेज पर पहुँची थी। वरमाला डालने के बाद अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। जिसके बाद उसे तुरंत पास के हेल्थ सेंटर में पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, दुल्हन की मौत हार्ट अटैक से हुई।
छींक के बाद युवक की मौत
हार्ट अटैक युवाओं की भी जान ले रहा है। मेरठ में चार दोस्त कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक युवक को छींक आ गई। वह लड़खड़ा कर गिर गया। उसकी हार्ड अटैक से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं बरेली में ही कुछ समय पहले डीजे पर डांस करने के दौरान 45 वर्षीय आईवीआरआई कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।